Nuh Violence : हथियारबंद युवकों की हुई पहचान, धरपकड़ में जुटी पुलिस, कई राजस्थान व यूपी में छिपे
नूंह हिंसा के बाद 10 जिलों में फैले तनाव और घटनाओं को लेकर 142 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 312 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में साम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद करने की अवधि को 11 अगस्त रात 12 बजे तक बढ़ा दिया है।

हरियाणा-नूंह : नूंह हिंसा के बाद हरियाणा पुलिस ने हथियारबंद युवकों की पहचान कर ली है। सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर इन युवकों की पहचान की गई है। प्रांरभिक जांच में सामने आया है कि हथियार वाले युवकों में कुछ युवक राजस्थान के भी हैं। उधर, पुलिस की अलग-अलग टीमों ने उत्पातियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ शुरू कर दी है।
पुराने ट्रेंड के अनुसार मेवात में वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी राजस्थान और यूपी के जिलों में छिप जाते हैं। पुलिस बदमाशों के इस ट्रेंड से पहले ही वाकिफ है। उधर, खुफिया विभाग ने भी इस तरह की एक रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट के मुताबिक काफी संख्या में हथियारबंद युवक इन दोनों प्रदेशों के साथ-साथ मेवात के ही कुछ गांवों में छिपे हैं।
उधर, सूत्रों का दावा है कि हथियारबंद युवक दोनों पक्षों की तरफ से हैं। धार्मिक यात्रा में शामिल कुछ लोग भी हथियार समेत तलवार लिए हुए थे, जबकि इनके ऊपर पहाड़ों में छिपे अन्य बदमाशों ने फायरिंग की है। हरियाणा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हिंसा में शामिल सभी उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं, जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
10 जिलों में 142 एफआईआर, 312 आरोपी गिरफ्तार