झुंझुनूं-पचेरी : पचेरी परिवहन एवं सड़क सुरक्षा अभियान के तहत विभाग के द्वारा 40 बालवाहिनो पर की कार्यवाही, 3 लाख 5 हजार का वसूला जुर्माना
पचेरी परिवहन एवं सड़क सुरक्षा अभियान के तहत विभाग के द्वारा 40 बालवाहिनो पर की कार्यवाही, 3 लाख 5 हजार का वसूला जुर्माना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकाश शर्मा
झुंझुनूं-पचेरी : पचेरी इलाके में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग अधिकारियों के द्वारा अवैध वाहनों के खिलाफ संयुक्त जांच अभियान के तहत 40 बालवाहिनो पर की कार्यवाही करते हुए 3 लाख 5 हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया है।
खेतड़ी परिवहन अधिकारी रमेश कुमार यादव ने बताया कि परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मुख्यालय जयपुर से प्राप्त निर्देशों की पालना में अवैध रूप से संचालित बसों, क्षमता से अधिक यात्री बैठना, परमिट की शर्तो का उलंघन करने, टैक्स चोरी करने, परमिट सरेंडर करने के बाद भी वाहन संचालित करने आदि में मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं में 26 जुलाई से 4 अगस्त 2023 तक अभियान में परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ पचेरी, सिंघाना, सूरजगढ़ एवं गडाखेड़ा इलाके में कुल 40 बालवाहिनो व अवैध वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 3 लाख 5 हजार का जुर्माना वसूला गया है।
अधिकारी यादव ने बताया कि गौर करने वाली बात यह है कि जिले में अधिकतर बसें बिना सीसीटीवी कैमरे के पाई गई व कुछ बसों में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 नहीं लिखा मिला जिसके तहत कार्रवाई की गई है और आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान सभी पुलिस थानों से अच्छा सहयोग मिल रहा है।