सवाई माधोपुर : ASI की पार्थिव देह पहुंची गांव, मांगों पर अड़े परिजन:समझाइश के बाद राजकीय सम्मान से किया अंतिम संस्कार, बेटे ने दी मुखाग्नि
ASI की पार्थिव देह पहुंची गांव, मांगों पर अड़े परिजन:समझाइश के बाद राजकीय सम्मान से किया अंतिम संस्कार, बेटे ने दी मुखाग्नि
सवाई माधोपुर : जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के कॉन्स्टेबल ने अपनी ऑटोमैटिक राइफल से गोलियां चला दी। गोलीबारी में सवाई माधोपुर जिले के रहने वाले ASI टीकाराम मीणा की भी मौत हो गई थी।
पार्थिव देह को बुधवार अल सुबह उनके पैतृक गांव श्यामपुरा लाया गया। इस दौरान ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अड़ गए और ASI का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। प्रशासन की ओर से मांगों की घोषणा के बाद ही राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
ASI की आज सुबह 4.15 बजे पश्चिम एक्सप्रेस से पार्थिव देह को लाया गया। पश्चिम एक्सप्रेस के सवा घंटे देरी से पहुंचने के चलते परिजनों और ग्रामीणों को इंतजार करना पड़ा। ट्रेन के पहुंचने पर एसएलआर कोच से शव को उनके परिजनों और RPF के अधिकारी व जवानों ने नीचे उतारा। सवाई माधोपुर जंक्शन से सुबह 6 बजे टीकाराम मीणा की शव यात्रा उनके गांव श्यामपुरा पहुंचीं।
देशभक्ति गीतों के साथ पार्थिव देह को घर लेकर गए
गांव में शव यात्रा के पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। गांव के बाहर से डीजे के साथ टीकाराम अमर रहे, भारत माता की जय के नारे लगाते हुए उनके घर पहुंचे। ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने अंतिम दर्शन किए।
मांगों की घोषणा होने पर किया अंतिम संस्कार
ग्रामीणों ने इस दौरान अपनी कई मांगों को लेकर अंतिम संस्कार से मना कर दिया। SDM कपिल शर्मा ने ग्रामीणों और परिजनों को समझाया। उसके बाद श्यामपुरा सरकारी स्कूल का नाम टीकाराम मीणा के नाम पर करने, टीकाराम मीणा को शहीद का पैकेज देने, एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की बात पर सहमति बनी सहमति बनने के बाद टीकाराम मीणा का अंतिम संस्कार किया गया।
राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार
अंतिम संस्कार से पहले लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद आरपीएफ के जवानों ने उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया। उनके बेटे राजेन्द्र उर्फ दिलखुश ने मुखाग्नि दी।
क्षेत्रीय विधायक सहित कई अधिकारियों ने दी अंतिम विदाई
अंतिम विदाई देने के लिए क्षेत्रीय विधायक दानिश अबरार, जिला प्रमुख प्रतिनिधि डिग्गी प्रसाद मीणा, SDM कपिल शर्मा, CO सिटी शकील अहमद, RPF के असिस्टेंट कमांडेंट राजेश दीक्षित, IPO संतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और आरपीएफ के जवाद मौजूद रहे। इस दौरान जवानों की ओर से अपने स्वंय के अंशदान से इकठ्ठा 30 हजार रुपए की राशि टीकाराम मीणा के बेटे राजेन्द्र को भेंट की।