झुंझुनूं : जागरूकता रैली निकाल कर दिया नशा मुक्ति का संदेश
जागरूकता रैली निकाल कर दिया नशा मुक्ति का संदेश

झुंझुनूं : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुंनू द्वारा बुधवार को जे.के.मोदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, झुंझुंनू में सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ अल्कोहोलिज्म सबेस्टेंस ड्रग एब्यूज एंड फॉर सोशल डिफेंस सर्विस एवं नवचेेतना लाईफ स्कील एंड ड्रग एज्युकेशन मॉडयूल के संबंध जागरूकता कार्यक्रम किया गया। सचिव दीक्षा सूद ने अपने उद्बोधन में बताया कि आज हमारा समाज बहुत व्यस्तता के कारण एक अजीब दौर से गुजर रहा है। माता-पिता अपने-अपने व्यवसाय में इतने व्यस्त है कि जो समय अपने बच्चों को देना चाहिए वह नहीं दे पा रहे हैं। इससे हमारी नौजवान पीढ़ी मानसिक तनाव एवं सही मार्गदर्शन के अभाव से मुख्य लक्ष्य से भटक रही है और क्षणिक आनन्द प्राप्ति के लिए मादक पदाथोर्ं की तरफ आकर्षित हो रही है।युवा वर्ग को मादक पदाथोर्ं के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत करवाना और उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन करना है।
आयोजित कार्यक्रम में बाल विवाह रोकथाम, बेटी बचाओं बेटी पढाओ, नारी सुरक्षा, माननीय नालसा व रालसा द्वारा जारी विभिन्न स्कीमों व अन्य जनकल्याणकारी स्कीमों की भी जानकारी दी गयी। सचिव दीक्षा सूद ने अपने उद्बोधन के उपरान्त उपस्थितजनों को शराब व अन्य किसी भी प्रकार के मादक द्रव्यों का सेवन नहीं करने तथा अपने परिजनों या परिचितों को भी शराब के नशे व अन्य मादक द्रव्यों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने तथा अपने स्कूल व आस-पास के सार्वजनिक स्थानों को शराब व अन्य द्रव्यों के संबंध में मुक्त करने और अपने सहयोगियों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलवाई। इस दौरान उन्होंने लोगाें को जागृत करने के लिए स्कूली बच्चों द्वारा निकाली जा रही जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।