[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को याद किया:19 वीरांगनाओं का सम्मान, कलेक्टर बोले- झुंझुनूं में देशभक्ति का जज्बा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को याद किया:19 वीरांगनाओं का सम्मान, कलेक्टर बोले- झुंझुनूं में देशभक्ति का जज्बा

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को याद किया:19 वीरांगनाओं का सम्मान, कलेक्टर बोले- झुंझुनूं में देशभक्ति का जज्बा

झुंझुनूं : कारगिल विजय दिवस पर बुधवार को शहीद स्मारक पार्क में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि देकर देश के वीर सपूतों को याद किया।

19 वीरांगनाओं का सम्मान : इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से कारगिल में शहीद हुए सैनिकों की वीरांगना व घर वालों को सम्मानित किया गया। जिला कलेक्टर खुशाल यादव ने कहा कि हमारे देश के बहादुर सैनिकों ने सीमा की सुरक्षा करते हुए कारगिल में विजय प्राप्त की थी। कारगिल की जंग में झुंझुनूं के 19 महान सपूतों ने देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे।

कारगिल विजय दिवस पर 19 वीरांगनाओं का किया गया सम्मान।

उन्होंने कहा- देश के लिए सबसे ज्यादा कुर्बानी भी झुंझुनूं के जवानों ने दी है। यहां घर-घर देश भक्ति का जज्बा है। कारगिल विजय दिवस मनाने के पीछे मूल भावना हमारे वीर सैनिकों के प्रति अटूट आस्था एवं राष्ट्रभक्ति है।

देश के लिए शहीद होने वाले वीर शहीदों को मान और सम्मान देना देश के प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। इससे पहले कलेक्टर व एसपी समेत अधिकारियों व पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक पार्क में शहीदों को सैल्यूट करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।

झुंझुनू शहीद स्मारक पर जिला प्रशासन ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि झुंझुनू शहीद स्मारक पर जिला प्रशासन ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

एसपी श्याम सिंह ने कहा कि सैनिकों में देश सेवा की भावना कूट-कूट कर भरी होती है। सैनिक अपनी रक्षा से पहले मातृभूमि की रक्षा को अपना धर्म मानते हैं। आज उन्हीं के बलिदान के कारण चैन की नींद ले रहे हैं।

इस दौरान एडीएम जेपी गौड़, आयुक्त दिलीप पूनियां, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अनिल कुमार पूनियां, पूर्व सैनिक संघ झुंझुनूं के अध्यक्ष ताराचंद नूनियां, उपाध्यक्ष कैलाश सूरा, कैप्टन टीपू सुलतान, महासचिव अमरचंद खेदड़, कैप्टन महेन्द्र सिंह झाझड़िया, औंकार सिंह खीचड़, रामावतार मीणा, नैवल संस्था अध्यक्ष लैप्टीनेंट सुरेन्द्र सिंह, कैप्टन लाल खान, उम्मेद खान गिड़ानिया, कैप्टन रामनिवास, हवलदार जगदीश प्रसाद, परवेज अहमद समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

इन विरांगनाओं को किया सम्मान

विदेश देवी, विजेश देवी, रेणू देवी, विमला देवी, मनोज देवी, तस्वीर देवी, संतरा देवी, शर्मिला देवी, गिनी देवी, सावित्री देवी, ज्ञान कंवर, मुनेश देवी सुकनी देवी, मनोहरी देवी, मनोज देवी, सरिता देवी व सुनील कंवर, दुर्गा देवी और संतरा देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।

Related Articles