Seema Haider : एटीएस की दो दिन की पूछताछ के बाद घर पहुंची सीमा, आते ही कही ऐसी बात; लोगों ने भी तोड़ी चुप्पी
सीमा से उसकी नजदीकियों, परिजन व वकील ने मुलाकात की। करीबियों ने सीमा से कहा कि एजेंसियां जांच कर रही हैं। अगर वह किसी गलत इरादे से आई है तो कोई भी उसका साथ नहीं देगा।

Seema Haider : दो दिन तक चली एटीएस की पूछताछ के बाद सीमा हैदर और सचिन को बुधवार को किसी अन्य घर में रखा गया। मीडियाकर्मियों से भी दोनों व उनके परिवार ने दूरी बनाए रखी। एटीएस की पूछताछ के बाद सीमा काफी थकी हुई थी। सीमा का कहना था कि उसकी तबीयत कुछ ठीक नहीं है। हालांकि सीमा ने ये भी कहा कि एटीएस ने अधिक पूछताछ नहीं की। सीमा से उसकी नजदीकियों, परिजन व वकील ने मुलाकात की। करीबियों ने सीमा से कहा कि एजेंसियां जांच कर रही हैं। अगर वह किसी गलत इरादे से आई है तो कोई भी उसका साथ नहीं देगा, लेकिन अगर वह प्यार के लिए ही भारत व रबुपुरा आई है, तो वह उसका साथ देंगे और कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे।
सीमा हैदर टूरिस्ट वीजा पर 10 मार्च 2023 को पाकिस्तान के कराची से शारजाह होते हुए काठमांडू पहुंची। वहीं उससे दो दिन पहले सचिन गोरखपुर के रास्ते सोनोली बाॅर्डर से काठमांडू पहुंच चुका था। दोनों काठमांडू के बस अड्डा पार्क के पास न्यू विनायक होटल में रुके थे। जानकारी मिली है कि सीमा और सचिन नाम बदलकर रुके थे। सीमा दूसरी बार नेपाल में भारत आने से पहले एक रात होटल में रुकी थी लेकिन उसे होटल का नाम याद नहीं है।
एटीएस को सीमा से दो वीडियो कैसेट, चार मोबाइल फोन, पांच पाकिस्तानी पासपोर्ट और एक अधूरे नाम-पते का बिना प्रयोग किया हुआ पासपोर्ट और पाकिस्तान पहचान पत्र मिला है। एजेंसियां अपने स्तर से इनकी भी जांच करा रही हैं। पुलिस ने चार जुलाई को तीन आधार कार्ड बरामद करने की जानकारी दी थी लेकिन एटीएस ने आधार कार्ड का जिक्र नहीं किया है।पाकिस्तान में ही अपना लिया था हिंदू धर्म : सीमा
सीमा हैदर ने बताया कि एटीएस ने फोटो दिखाकर उसके भाई के पाकिस्तानी सेना में भर्ती के संबंध में पूछताछ की। टूटे मोबाइल के संबंध में उसने बताया कि वह बेटी ने तोड़ा था। दूसरे टूटे मोबाइल में केवल डांस का वीडियो है। सीमा ने एटीएस को बताया कि वह सचिन से प्यार करती है और शादी करने के लिए पाकिस्तान में ही हिंदू धर्म अपना लिया था। लेकिन वहां घोषणा करती तो उसकी हत्या कर दी जाती। अब वह वह भारत की नागरिकता चाहती है।
किसी अन्य घर में रखा गया, करीबियों ने कहा प्यार के लिए देंगे साथ
सीमा हैदर और सचिन को बुधवार को किसी अन्य घर में रखा गया है। मीडियाकर्मियों से भी दोनों और उनके परिवार ने दूरी बनाए रखी है। एटीएस की पूछताछ के बाद सीमा काफी थकी हुई थी। हालांकि सीमा ने कहा कि एटीएस ने अधिक पूछताछ नहीं की। वहीं सीमा से सचिन के परिजनों और वकील ने मुलाकात की। करीबियों ने सीमा से कहा कि कई एजेंसियां ममाले की जांच कर रही हैं। अगर वह किसी गलत इरादे से आई है तो कोई भी उसका साथ नहीं देगा लेकिन अगर वह प्यार के लिए ही रबुपुरा आई है, तो वह उसका साथ देंगे और मिलकर कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे।
सचिन-सीमा की काठमांडू वाली कहानी: होटल के स्टाफ ने दोनों की पहचान की, बताया कितने दिन रुके और क्या-क्या किया
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सीमा हैदर के जासूस होने या ना होने पर कुछ भी साफ नहीं कहा है। हालांकि ये संकेत जरूर मिल रहे हैं उसे पाकिस्तान भेजा जा सकता है। चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आई सीमा से पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ ऐसे पुख्ता सुबूत नहीं मिल पा रहे हैं। हालांकि वह एटीएस के कब्जे में है और ऐसे तमाम सुलगते सवाल हैं जिससे पूरी तरह से सीमा संदेह के दायरे में है।