[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वाराणासी : दीपक बजाज के पुत्र के विवाह के उपलक्ष में आयोजित आशीर्वाद गोष्टी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उत्तर प्रदेशझुंझुनूंराज्य

वाराणासी : दीपक बजाज के पुत्र के विवाह के उपलक्ष में आयोजित आशीर्वाद गोष्टी

दीपक बजाज के पुत्र के विवाह के उपलक्ष में आयोजित में गणमान्य विशिष्ट हस्तियों ने नव दम्पत्ति को दिया आशीर्वाद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

वाराणसी : शहर वाराणसी के प्रतिष्ठित उधोगपति, समाजसेवी दीपक बजाज के पुत्र आयुष्मान का विवाह गोरखपुर नगर के प्रसिद्ध टेकडीवाल समूह के चेयरमैन विनीत टेकडीवाल की पुत्री राधिका के साथ सकुशल सम्पन्न हुआ विवाह उपरांत होटल सूर्या में आयोजित आशीर्वाद गोष्ठी में शहर के कई गणमान्य विशिष्ट हस्तियों ने सम्मिलित होकर नव दम्पत्ति को आशीर्वाद प्रदान किया।

आशीर्वाद गोष्ठी स्थल पर डांदण धाम व बाबा श्याम का दिव्य दरबार सजा, जिसमें कोलकाता बेंगानी, नवीन जोशी व बाबा को रिझाया इन भजनो की फुहार में के राष्ट्र आनंदित हो गया काशी के महापौर अशोक तिवारी, कैंट विधायक श्रीवास्तव, चंदौली के विधायक जायसवाल मनीष कपूर, चन्द्रमौलि उपाध्याय आईआइर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश चौधरी, सचिव राजेश भाटिया, सहित उद्योग, मिडिया साहित्य शिक्षा
एवं चिकित्सा जगत के अनेक विशिष्टजनों ने नव दम्पति को अपने आशीर्वाद से अभिसिचित करते हुए उनको भावी जीवन की मंगलकामना प्रदान की।

Related Articles