[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हरियाणा-महेन्द्रगढ : ग्रामीण सफ़ाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा ने अपनी मांगो को लेकर लघुसचिवालय महेन्द्रगढ में बैठक की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राज्यहरियाणा

हरियाणा-महेन्द्रगढ : ग्रामीण सफ़ाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा ने अपनी मांगो को लेकर लघुसचिवालय महेन्द्रगढ में बैठक की

ग्रामीण सफ़ाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा ने अपनी मांगो को लेकर लघुसचिवालय महेन्द्रगढ में बैठक की

हरियाणा-महेन्द्रगढ : ग्रामीण सफ़ाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा की बैठक लघुसचिवालय महेन्द्रगढ मे हुई। बैठक का संचालन महेन्द्र सिंह कोषाध्यक्ष ने किया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जुगेश कुमार ने की बैठक को सम्बोधित करते हुए कामरेड सुभाष चंद्र एडवोकेट महासचिव ग्रामीण सफाई कर्मचारी युनियन ने कहा की तत्कालीन सरकार ने शहरो की तर्ज पर ग्राम पंचायत भी साफ सुथरी रहे इसलिए ग्रामीण सफाई कर्मचारी नियुक्त किए। लेकिन सफ़ाई कर्मचारीयो को कोई मूलभूत सुविधा उपलब्ध नही करा रही हे। सफाई का काम सफाई कर्मचारी अपनी जान जोखिम मे डाल कर करता हे फिर भी सरपंच बेगार लेता हे और विरोध करने पर हटाने की धमकी देता हे और खण्ड विकास अधिकारी से मिल कर हटा देता है। सफ़ाई कर्मचारी के सवेधानिक अधिकारो का सरेआम हनन कर रहे, जो गलत हे।

बैठक मे पवन कुमार ने कहा की एक ताकतवर जन आंदोलन खडा करेगे अगर सरकार ने हमारी मांग नही मानी तो बैठक मे सतनाली खण्ड प्रधान जगदीश ने कहा की सफ़ाई कर्मचारी हर जोखिम झेल कर सफाई का काम करता है और सरकार झुठा डिडोरा पिटती हे की स्वच्छता का लेकिन सफ़ाई मे सफाई कर्मचारीयो का महगाई के हिसाब से वेतन नही दे रही और मूलभूत सुविधा भी नही दे रही हे। राजपाल ने कहा की आंदोलन एक मात्र रास्ता हे। मजू देबी ने कहा की पी एफ का पेसा नही मिल रहा हे बैठक के बाद प्रदर्शन करते हुये अपनी मांगो का ज्ञापन दिया।

उपायुक्त महोदय मोनिका गुप्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम मांग पत्र मुख्य मांग ग्रामीण सफाई कर्मचारीयो को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए। तब तक न्यूनतम वेतन 28000 रूपये हर माह दिया जाए, काम करने के ओजार दिया जाए, कस्सी फावडा साबुन दिया जाए, महिला कर्मचारी को मातृत्व लाभ ओर पुरुष कर्मचारी को चाइल्ड केयर लिव दिया जाये, 250 की आबादी पर एक कर्मचारी नियुक्त किया जाए, 8000 रूपये ड्रेस का साल का दिया जाये, साबुन जोखिम भता तेल उपलब्ध कराए जाए, इ.एस.आई कार्ड सभी निजी अस्पताल मे लागू किया जाए।

कनिना खण्ड के सफाई कर्मचारीयो का दो माह से वेतन नही दिया गया नियमित वेतन दिया जाये पी.एफ का पेसा शीघ्र जारी किया जाए।

प्रदर्शन मे कनिना खण्ड से अशोक कुमार प्रधान व दादरी जिला से बन्शी लाल, सुनिल कुमार, निलम चितामणी राजपाल, महेश कुमार, राजवीर, शेरदीन,पप्पू, रवि हरिराम, व सेकडो सफ़ाई कर्मचारी उपस्थित हुए जारी कर्ता कामरेड सुभाष चंद्र एडवोकेट ग्रामीण सफाई कर्मचारी युनियन हरियाणा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *