[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : सिंगापुर में खेलेगी झुंझुनूं की बेटी मिष्का चौधरी:झुंझुनूं कि मिष्का चौधरी सिंगापुर में होने वाले एशियन यूथ कप में लेगी भाग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : सिंगापुर में खेलेगी झुंझुनूं की बेटी मिष्का चौधरी:झुंझुनूं कि मिष्का चौधरी सिंगापुर में होने वाले एशियन यूथ कप में लेगी भाग

सिंगापुर में खेलेगी झुंझुनूं की बेटी मिष्का चौधरी:झुंझुनूं कि मिष्का चौधरी सिंगापुर में होने वाले एशियन यूथ कप में लेगी भाग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : झुंझुनूं के खालासी गांव कि बेटी मिष्का चौधरी सिंगापुर में होने वाले एशियन यूथ कप में भाग लेगी । हाल ही में इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन (IMF) के द्वारा आयोजित स्पीड क्लाइंबिंग प्रतियोगिता में मिष्का चौधरी ने अंडर-16 आयु वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अंतर्राष्ट्रीय माउंटेनियरिंग फेडरेशन के द्वारा 8 जुलाई को सिंगापुर में आयोजित होने वाले एशियन यूथ कप में बेटी मिष्का चौधरी स्पीड क्लाइंबिंग प्रतियोगिता में भारत की तरफ से भाग लेगी ।

मिष्का चौधरी के नाना इंजीनियर फूलचंद चाहर ने बताया कि मिष्का चौधरी वर्तमान में बेंगलुरु में 9वी कक्षा की छात्रा है । पिता प्रदीप कुमार बेंगलुरु में आईआईटी इंजीनियर तथा मां अर्चना चौधरी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं । बेटी मिष्का चौधरी के कम उम्र में ही अंतरास्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन से उनके गांव खालासी तथा ननिहाल आबूसर में खुशी का माहौल है ।

Related Articles