झुंझुनूं : पालनहार लाभार्थी उत्सव आज बच्चों के सपने साकार करना, हम सभी का दायित्व मुख्यमंत्री
लाभार्थियों ने कहा:आप प्रदेश के बच्चों के पालनहार, जिले के 13 हजार 565 पालनहारो को मिला बढ़ा हुआ लाभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को प्रदेश के 5.91 लाख से अधिक पालनहार लाभार्थियों के बैंक खातों में 146.74 करोड़ रुपए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से हस्तांतरित किए। इसमें जुलाई माह के 591730 लाभार्थियों को बढ़ी हुई सहायता राशि 87.36 करोड़ रुपए और जून माह के 5,92,630 लाभार्थियों कोे 59.38 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी गई। वचुर्अल रूप से आयोजित हुए लाभार्थी उत्सव में मुख्यमंत्री गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास से राज्य स्तरीय समारोह में शिरकत की। वहीं सूचना केन्द्र सभागार में जिला स्तरीय समारोह आयोजित हुआ। गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर राज्य स्तरीय लाभार्थी संवाद समारोह में कहा कि विभिन्न श्रेणियों में लाभार्थियों को सहायता पहुंचाई जा रही है। सहयोग राशि बढ़ाने से लगभग 300 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। उन्होंने कहा कि गत सरकार में शुरू पालनहार योजना को बंद करने के बजाय हमने सहायता राशि और श्रेणियों में बढ़ोतरी की है। इससे परिवार में ही बच्चों की समुचित देखरेख, संरक्षण एवं शिक्षा सुनिश्चित हो रही है। ये बच्चे बड़े होकर प्रदेश और देश की उन्नति में अपना अहम योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि यह योजना एक अभिनव पहल है। इसे और मजबूत बना रहे है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि एक भी पात्र बच्चा योजना से वंचित नहीं रहे।
