[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर : 69 पुलिस इंस्पेक्टर के ट्रांसफर, विधानसभा चुनाव को देखते हुए तीन साल से लगे हुए थानाधिकारी बदले गए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरराजस्थानराज्य

जयपुर : 69 पुलिस इंस्पेक्टर के ट्रांसफर, विधानसभा चुनाव को देखते हुए तीन साल से लगे हुए थानाधिकारी बदले गए

राजस्थान में सोमवार को 69 थाना अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। एडीजी पुलिस ने रेंज के बाहर तबादले किए हैं। जयपुर कमिश्नरेट से जोधपुर और जोधपुर कमिश्नरेट से जयपुर तबादला करने के अलावा मौजूदा रेंज से बाहर ही तबादले किए गए हैं।

जयपुर : नवंबर महीने में प्रदेश में प्रस्तावित राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लंबे समय से एक जगह पर जमे हुए पुलिस थाना अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। ऐसे 69 पुलिस इंस्पेक्टर्स को एक रेंज से दूसरी में और एक कमिश्नरेट से दूसरे में भेजा गया है।


निर्वाचन आयोग ने गृह विभाग को निर्देश जारी किया था कि जो थाना अधिकारी तीन साल से एक ही जिले में नियुक्त हैं, उन्हें हटाया जाए। चुनाव को ध्यान में रखकर महानिदेशक कार्यालय से यह तबादला सूची जारी की गई है। तबादला आदेश में कहा गया है कि पुलिस निरीक्षकों का स्वयं की प्रार्थना और प्रशासकीय आधार पर स्थानांतरण किया जाता है।


ऐसे में माना जा रहा है कि इसके बाद पुलिस विभाग ने थाना अधिकारियों से ही उनकी इच्छा पूछ ली। जिन्होंने दूसरी जगह जाने की खुद ने इच्छा जताई। उन्हें उस स्थान पर भेज दिया गया। जबकि कुछ का प्रशासनिक आधार पर तबादला कर दिया गया।

Related Articles