झुंझुनूं : नंदलाल सैनी ने दादा की पुण्यतिथि पर नदियों को खिलाया चारा
नंदलाल सैनी ने दादा की पुण्यतिथि पर नदियों को खिलाया चारा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष नंदलाल सैनी ने अपने दादा श्योराम सैनी गौड़ की पुण्यतिथि पर बगड़ रोड स्थित नंदी शाला में जाकर नदियों को हरा चारा खिलाया। जानकारी देते हुए युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुकेश सैनी ने बताया कि नंदलाल सैनी के दादा व कैलाश सैनी गौड़ के पिता स्वर्गीय श्योराम सैनी गौड़ की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्होंने खेत से लाया हरा चारा नंदी शाला में जाकर गोवंश को खिलाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति यदि अपना जन्मदिवस व अपने पूर्वजों की पुण्यतिथि गोवंश के बीच में मनाता है तो उससे अधिक प्रसन्नता उसे नहीं मिल सकती। आधुनिक युग में ढलकर नाच, गाना, केक इत्यादि में धन व समय का व्यय करना व्यर्थ है, जबकि गोवंश की सेवा से पुण्य की प्राप्ति होती है।
इस मौके पर भावना शर्मा, सपना राणासरिया, तारामणी देवी, पार्षद बुधराम सैनी, भाजपा नगर महामंत्री रवि लंबा, दिलीप सैनी, नगर उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी, महेंद्र सोनी, ललित जोशी, ताराचंद सैनी, पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला, नगर मंत्री जगदीश गोस्वामी, सुनील मोरवाल, लोकेश कुमार, शहीद इंद्र सिंह सैनी के पुत्र दिलीप सैनी, अशोक, अनुज, गौरव, पिंटू, अनिल, कमल, संदीप, सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य जन उपस्थित रहे।