[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, जिला कलक्टर ने की प्रगति की समीक्षा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, जिला कलक्टर ने की प्रगति की समीक्षा

मिशन इंद्रधनुष के तहत 7 से 12 अगस्त तक होगा वंचित बच्चों का टीकाकरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार शाम को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ खुशाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मिशन इंद्रधनुष समेत स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओँ और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने मिशन इंद्रधनुष के तहत हो रहे टीकाकरण की आरसीएचओ डॉ. दयानंद सिंह से बारीकी से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने जिला कलक्टर को जिले में स्वास्थ्य विभाग की प्रगति से अवगत करवाया। गौरतलब है कि मिशन इंद्रधनुष के तहत पहला चरण 7 से 12 अगस्त तक चलेगा, जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के अब तक टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों को टीके लगाये जायेंगे और इनका डाटा डिजिटल होगा।

बैठक में कम एएनसी रजिस्ट्रेशन वाले शहरी क्षेत्रों एवं ब्लॉक को रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं सभी संसाधनों के बावजूद संस्थागत प्रसव कम होने पर चिंता जाहिर करते हुए बढ़ाने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों की स्क्रीनिंग कर उन्हें उपचार दिलवाने के लिए भी निर्देशित किया गया।

बैठक में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, जांच योजना, असंक्रामक रोग नियंत्रण कार्यक्रम, टीबी नियंत्रण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा कर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, डीपीसी डॉ जितेंद्र सिंह सहित चिकित्सा विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles