झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना में हुई 40 एमएम से अधिक बरसात:तेज बरसात से दुकानों ओर घरो में घुसा पानी, सड़कें जलमग्न होने से लोगों का निकलना हुआ मुश्किल
सिंघाना में हुई 40 एमएम से अधिक बरसात:तेज बरसात से दुकानों ओर घरो में घुसा पानी, सड़कें जलमग्न होने से लोगों का निकलना हुआ मुश्किल
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मुकेश स्वामी
झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना क्षेत्र में सोमवार को सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया। करीब एक घंटे तक तेज गति से बरसात होने से सड़कें दरिया बन गई, जिससे राहगीरों को निकलने मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कस्बे में बादलों की काली घटा छा जाने से वाहन चालकों को दिन में ही लाइट जलानी पड़ी। करीब एक घंटे तक तेजगति से हुई बरसात के कारण आसपास के क्षेत्र के निचले इलाकों में पानी घुस गया, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सिंघाना में हुई 40 एमएम से अधिक बरसात:तेज बरसात से दुकानों में घुसा पानी, सड़कें जलमग्न होने से लोगों का निकलना हुआ मुश्किलhttps://t.co/OoRnZK2qlX pic.twitter.com/WXXF9mgwew
— जनमानस शेखावाटी (@Jan_Shekhawati) June 26, 2023
बरसात से कस्बे की सड़कें जलमग्न हो गई। सिंघाना व आसपास के क्षेत्र मे पिछले दो दिन से कभी हल्की तो कभी माध्यम बरसात का दौर चल रहा था। सिंघाना कस्बे में तेज गति से हुई बरसात के कारण दुकानों ओर घरो में पानी घुस गया। इस दौरान लोगो को पानी निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके अलावा सिंघाना की इंदिरा कॉलोनी, प्रभात कॉलोनी, मुख्य बाजार स्थित मुस्लिम बस्ती में पानी की सही निकासी नहीं होने के कारण ग्रामीणों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात का समय में कस्बे का पानी तेज बहाव के साथ आने से नाले उफान पर हो जाते हैं।
नालों की साफ-सफाई नियमित रूप से नहीं होने के कारण उनका पानी सड़क पर आ जाता है तथा घरों में घुस जाता है। नालों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाने से राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं व्यापारियों को भी आए दिन होने वाली गंदगी से परेशानी भुगतनी पड़ रही है। ग्रामीण पूर्व में भी कई बार ग्राम पंचायत से नालों की नियमित सफाई करने की मांग कर चुके हैं। इसके बावजूद भी ग्राम पंचायत की ओर से आमजन की भावनाओं को लेकर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
दो दिन से चल रहे बारिश के दौर के कारण सुबह हुई तेज बरसात से पानी सड़कों पर आ गया, जिससे नालों में जमी गंदगी भी सड़क पर एकत्रित हो गई है। तहसील रिकॉर्ड के अनुसार दोपहर तक 40 एमएम से अधिक बारिश दर्ज की गई है।