जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : 2022 बैच के आरपीएस और वर्तमान में झुंझुनूं में प्रशिक्षु आरपीएस के तौर पर सेवारत कृष्णराज जांगिड़ को झुंझुनूं शहर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। एसपी श्याम सिंह ने इस संदर्भ में आदेश जारी किए है। जिसके तहत कृष्णराज जांगिड़ के पास ही फिलहाल झुंझुनूं शहर कोतवाली का स्वतंत्र चार्ज रहेगा। 47 सालों से आरएसएम स्कूल है खास आपको बता दें कि आरपीएस के फिल्ड ट्रेनिंग कार्यकाल के दौरान आरपीएस अधिकारी को :
- एक वीटीएस जैसी टेस्ट सीरिज एवं क्योंकि आपको है हम पर पूरा विश्वास
- भीड़ से अलग शांत, सौम्य, संस्कृतिमय प्राकृतिक वातावरण
- 47 सालों का अनुभव और अटूट विश्वास
- यूनिट स्टडी मैटेरियल
- हर एक विद्यार्थी पर व्यक्तिगत फोकस
शहरी और एक ग्रामीण क्षेत्र के थाने का स्वतंत्र चार्ज दिया जाता है। जिसके तहत प्रशिक्षु आरपीएस कृष्णराज जांगिड़ को झुंझुनूं शहर कोतवाली का चार्ज दिया गया है। आपको यहां यह भी बता दें कि हाल ही में प्रशिक्षु आरपीएस कृष्णराज जांगिड़ के नेतृत्व में झुंझुनूं शहर में स्मेक तस्करों पर भी कार्रवाई की गई है। वहीं इससे पहले शराब तस्करों के अलावा अन्य कार्रवाई भी की गई है। कृष्णराज जांगिड़ अपनी दबंग छवि के लिए पहचाने और जाने जाते है।