[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं :  41 पव्वे देशी शराब के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं :  41 पव्वे देशी शराब के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार

41 पव्वे देशी शराब के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : अवैध देशी शराब बेचते एक व्यक्ति गिरफतार जिला पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं श्याम सिंह, आई.पी.एस. के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं डॉ. तेजपाल सिंह आरपीएस, वृताधिकारी वृत झुंझुनूं शहर शंकरलाल छाबा आरपीएस, के निकट सुपरविजन मे अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान मन थानाधिकारी कृष्णराज जांगीड आरपीएस प्रो० थाना कोतवाली मय टीम सुरेश सउनि के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध शराब बेचते हुये मुल्जिम प्रवीण कुमार पुत्र ओमप्रकाश जाति मेघवाल निवासी खतेहपुरा थाना सदर झुन्झुनू को मय 41 पव्वे देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार ।

पुलिस कार्यवाही विवरण

15 जून 2023 को अवैध शराब के खिलाफ अभियान के दौरान थाना हाजा पर टीमे गठित कर मुखबीर खास की ईतला पर मौजा आर्मी अस्पताल के पास गुढा रोड पर अवैध शराब बेचते 41 पव्वे जप्त कर मुल्जिम प्रवीण कुमार पुत्र ओमप्रकाश जाति मेघवाल निवासी खतेहपुरा थाना सदर झुंझुनूं को गिरफ्तार कर धारा 19 / 54 मे प्रकरण दर्ज किया गया ।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
प्रवीण कुमार पुत्र ओमप्रकाश जाति मेघवाल निवासी खतेहपुरा थाना सदर झुंझुनूं

टीम का विवरण:
सुरेश सउनि थाना कोतवाली, नरेन्द्र सिंह सउनि थाना कोतवाली, सत्येन्द्र सिह कानि 954 थाना कोतवाली

Related Articles