झुंझुनूं-बुहाना(सांतोर) : सांतोर ग्राम पंचायत में महंगाई राहत शिविर कैम्प का शुभाराम पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने फीता काट कर किया।
सांतोर ग्राम पंचायत में महंगाई राहत शिविर कैम्प का शुभाराम पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने फीता काट कर किया।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अजय शर्मा
झुंझुनूं-बुहाना(सांतोर) : सांतोर ग्राम पंचायत में महंगाई राहत शिविर कैम्प का शुभाराम पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने किया। महंगाई राहत शिविर कैम्प के पहले दिन 220 व्यक्तियों का पंजीयन किया गया। जिसमे पूर्व विधायक श्रवण कुमार द्वारा सरकार की नौ योजनाओं के गारंटी कार्ड वितरित किए गए। कैम्प में नए मीटर कनेक्शन के लिए छ व्यक्तियों ने आवेदन किया, पशुपालन विभाग द्वारा 37 पशुओं का बीमा व 120 पशु पालको को लैंपी रोग बीमारी रोकथाम के लिए टीकाकरण किट प्रदान दी, कृषि विभाग द्वारा 16 किसानों को खेतो में बीज उपलब्ध करवाने को सभी किसानों कीट मुहिया करवाई गई।
जलदाय विभाग जेईएन रविकांत शर्मा द्वारा गांव की टंकियों क्या निरक्षण कर उनमें ब्लूचिंग पाउडर डलवाया गया, रोडवेज कर्मचारी द्वारा 4 लोगो को रोडवेज पास जारी किए गए, वही राजस्व विभाग द्वारा शुद्धिकरण 15, नामांतरण 20, सहमति बटवारा 6, जन्म मृत्यु पंजीकरण 10 व खाता विभाजन 1 किया गया। पूर्व विधायक श्रवण कुमार द्वारा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं को लाभ लेने के लिए सभी को शिविर में भाग लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ उठाना चाहिए।
इस मौके बुहाना उपखंड अधिकारी सुनील कुमार चौहान, तहसीलदार धर्मेंद्र जांदू, सह विकास अधिकारी यादराम, विकास अधिकारी पवन शर्मा, छोटे लाल, प्रगति प्रसार आधिकारी अमरसिंह, बजरंग लाल, महिपाल यादव, जलदाय विभाग से अन्नू मीना, करणसिंह सहित विभाग के सभी सदस्य मौजूद रहे।