[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान में आज तूफानी बारिश, ओले का अलर्ट:गुजरात की तरफ बढ़ रहे चक्रवात का दिखेगा असर; 60KM स्पीड से चलेंगी हवाएं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़मौसमराजस्थानराज्य

राजस्थान में आज तूफानी बारिश, ओले का अलर्ट:गुजरात की तरफ बढ़ रहे चक्रवात का दिखेगा असर; 60KM स्पीड से चलेंगी हवाएं

राजस्थान में आज तूफानी बारिश, ओले का अलर्ट:गुजरात की तरफ बढ़ रहे चक्रवात का दिखेगा असर; 60KM स्पीड से चलेंगी हवाएं

अरब सागर में बने चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के गुजरात के तरफ बढ़ने के साथ राजस्थान में मौसम खराब होने के आसार बढ़ गए। विशेषज्ञों के मुताबिक 15 जून से राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में कई जगह भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा कुछ जगहों पर 60-70KM स्पीड से तेज हवा चल सकती है। कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं।

चक्रवात ने पहले ओमान की तरफ रुख किया था, लेकिन अब उसका रास्ता बदल गया है। इसके असर के कारण राजस्थान में नमी भी बढ़ गई है। इससे उमस और गर्मी तेज हो गई। कल अजमेर, अलवर, उदयपुर, सीकर, हनुमानगढ़ और गंगानगर जिलों के अलावा शेष सभी जगह तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। कोटा और बूंदी में तापमान सबसे ज्यादा 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

राजधानी जयपुर में भी इस महीने तापमान दूसरी बार 40.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जोधपुर, धौलपुर, बाड़मेर और चित्तौड़गढ़ में भी कल दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ।

मौसम विशेषज्ञों ने आज उत्तर-पूर्वी राजस्थान में दोपहर बाद मौसम में बदलाव होने की संभावना है। पाकिस्तान, पंजाब सीमा में एक्टिव साइक्लोनिक सर्कुलेशन और उत्तर भारत में आए कम प्रभाव वाले वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं और अलवर बेल्ट में दोपहर बाद मौसम बदल सकता है। यहां आंधी चल सकती है। आसमान में बादल छा सकते हैं। इसके अलावा कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने के साथ ओले भी गिरने का अनुमान है।

सीकर में तेज गर्मी और उमस लोगों के लिए परेशानी की वजह बनी हुई है।
सीकर में तेज गर्मी और उमस लोगों के लिए परेशानी की वजह बनी हुई है।

रात में टेम्प्रेचर 32 डिग्री सेल्सियस से ऊपर
राजस्थान में रात में भी गर्मी तेज हो गई। जोधपुर के फलोदी में रात का न्यूनतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं आया। इसी तरह बीकानेर में 30.4, बारां में 31.4, कोटा में 31.5 और बूंदी में रात का तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। गंगानगर, हनुमानगढ़, पाली, बाड़मेर समेत कई शहरों में ह्यूमिडिटी का स्तर पर 55 फीसदी से ज्यादा होने के कारण यहां दिन और रात में उमस तेज हो गई।

अब आगे क्या?
मौसम केंद्र जयपुर से जारी फोरकास्ट के मुताबिक 12-13 जून को राजस्थान के उत्तर-पूर्वी हिस्से (गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, झुंझुनूं और बीकानेर) को छोड़कर शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और गर्मी-उमस तेज रह सकती है। 14 जून से राज्य के दक्षिण-पश्चिम हिस्सों चक्रवात का असर दिखने लगेगा। इससे उदयपुर, जोधपुर संभाग में मौसम बदलेगा। सिरोही, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, जालोर, बाड़मेर, पाली और बाड़मेर जिले में तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके बाद 15 जून को तेज बारिश होने की संभावना है।

अजमेर में भी पारा 39 डिग्री पर पहुंच गया। इससे सड़कों पर सन्नाटा रहा।
अजमेर में भी पारा 39 डिग्री पर पहुंच गया। इससे सड़कों पर सन्नाटा रहा।
बाड़मेर में भी लोग गर्मी से परेशान नजर आए। यहां पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
बाड़मेर में भी लोग गर्मी से परेशान नजर आए। यहां पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
जैसलमेर में तेज गर्मी का असर देखा जा सकता है, सड़कों पर लोग कम निकल रहे हैं।
जैसलमेर में तेज गर्मी का असर देखा जा सकता है, सड़कों पर लोग कम निकल रहे हैं।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 39.3 29.3
भीलवाड़ा 40.7 27.5
अलवर 39.8 29.2
जयपुर 40.1 30.8
पिलानी 40.1 27.7
सीकर 38 26.5
कोटा 43.6 31.5
बूंदी 43.6 30.8
चित्तौड़गढ़ 41.3 23.8
उदयपुर 38.6 28.1
धौलपुर 42.5 30.2
बारां 42.8 31.4
करौली 41.5 28.1
बाड़मेर 41.4 29.4
जैसलमेर 40.7 30.3
जोधपुर 41.1 30.5
फलौदी 42 32.6
बीकानेर 40.8 30.4
चूरू 40.5 29.5
गंगानगर 35.7 27.8
हनुमानगढ़ 34.8 26.3
जालौर 40.6 30.6

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *