[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जोधपुर : जोधपुर में डीजल टैंकर और कार की भीषण टक्कर, हादसे में 2 महिलाओं समेत 4 की मौत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जोधपुरराजस्थानराज्य

जोधपुर : जोधपुर में डीजल टैंकर और कार की भीषण टक्कर, हादसे में 2 महिलाओं समेत 4 की मौत

राजस्थान के जोधपुर में नेशनल हाइवे 125 पर शनिवार रात टैंकर और कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार दो महिलाओं और एक मासूम समेत चार जनों की मौत हो गई।

जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर में नेशनल हाइवे 125 पर शनिवार रात टैंकर और कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार दो महिलाओं और एक मासूम समेत चार जनों की मौत हो गई। वहीं 5 बच्चों समेत 7 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद हाइवे के दोनों और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

रामदेवरा में दर्शन के लिए गया था परिवार

झंवर थानाधिकारी के अनुसार दुर्घटना में हताहत हुआ परिवार नागौर जिले के डीडवाना कस्बे का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि एक ही परिवार के 11 सदस्य शनिवार सुबह जोधपुर से रामदेवरा दर्शन के लिए गया था। दर्शन करने के बाद रात को सभी जोधपुर लौट रहे थे। इस बीच जोधपुर से पहले लोरड़ी देजगरा गांव के पास डीजल टैंकर की कार से भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार सभी लोग बुरी तरह फंस गए।

टक्कर के बाद टैंकर चालक हुआ फरार

हादसे के मौके पर पहुंची झंवर थाना पुलिस ने सभी घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां 2 महिलाओं और एक बच्चे समेत 4 जनों की मौत हो गई। वहीं 7 गंभीर घायलों का जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों के शव को एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया हैं। हादसे के बाद टैंकर का चालक फरार हो गया। फिलहाल झंवर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles