[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उत्तर प्रदेश-मुजफ्फरनगर : पहलवानों के समर्थन में खाप प्रतिनिधि, राष्ट्रपति से मिलेंगे, कुरुक्षेत्र में महापंचायत आज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

उत्तर प्रदेश-मुजफ्फरनगर : पहलवानों के समर्थन में खाप प्रतिनिधि, राष्ट्रपति से मिलेंगे, कुरुक्षेत्र में महापंचायत आज

खापों के प्रतिनिधि राष्ट्रपति और गृहमंत्री से मिलेंगे। पंचायत ने फैसला सुरक्षित कर लिया जिसे आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र की पंचायत में सर्वसम्मति से सुनाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश-मुजफ्फरनगर : सोरम की सर्वखाप, सर्व समाज पंचायत ने एलान किया कि समाधान होने तक पहलवानों के लिए संघर्ष जारी रहेगा। खापों के प्रतिनिधि राष्ट्रपति और गृहमंत्री से मिलेंगे। पंचायत ने फैसला सुरक्षित कर लिया जिसे आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र की पंचायत में सर्वसम्मति से सुनाया जाएगा।

वैदिक कन्या इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित सर्वखाप, सर्वसमाज प्रतिनिधियों की पंचायत में क्षेत्र के आमजन भी शामिल हुए। पंचायत में केंद्र सरकार पर निशाने साधे गए। पहलवानों के समर्थन में सर्वसमाज को एकजुट कर बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार करने की बात उठी। सरकार को कठघरे में खड़ा किया गया।

बालियान खाप के चौधरी एवं भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, पालम 360 के चौधरी सुरेंद्र सोलंकी, गठवाला खाप के थांबेदार श्याम सिंह मलिक, हरियाणा की कंडेला खाप के ओमप्रकाश, लाटियान खाप के चौधरी वीरेंद्र लाटियान, सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान, भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत समेत अन्य चौधरियों और थांबेदारों ने मंच पर ही फैसले के लिए काफी देर तक मंत्रणा की। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि फैसला सुरक्षित कर लिया गया है। कुरुक्षेत्र की पंचायत में आने वाले लोगों के बीच फैसला रखा जाएगा। बेटियों की पीड़ा को अब राष्ट्रपति के समक्ष उठाया जाएगा।

सोरम में गूंजा… जय जवान, जय किसान और जय पहलवान
सोरम की सर्वखाप सर्वजातीय पंचायत में पहलवानों के समर्थन में नारा भी गूंजा। मंच से जय जवान, जय किसान और जय पहलवान का नारा दिया गया।

एक हो जाएं गुर्जर और राजपूत, योद्धा की नहीं होती जाति
भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार लोगों की ताकत को जातियों में बांटने का काम कर रही है। गुर्जर और राजपूत समाज के लोगों को एकजुट हो जाना चाहिए। योद्धा की कोई जाति नहीं होती है। टिकैत ने आंदोलनरत पहलवानों को भी मदद का भरोसा दिया है।

Related Articles