झुंझुनूं-सिंघाना : थाना सिंघाना व डीएसटी टीम जिला झुंझुनू की संयुक्त कार्यवाही एक अवैध पिस्टल व एक अवैध देशी कटटा व 4 जिंदा कारतूस सहित एक व्यक्ति को किया गिरफतार व एक अन्य बाल अपचारी को किया निरूद्व
थाना सिंघाना व डीएसटी टीम जिला झुंझुनू की संयुक्त कार्यवाही एक अवैध पिस्टल व एक अवैध देशी कटटा व 4 जिंदा कारतूस सहित एक व्यक्ति को किया गिरफतार व एक अन्य बाल अपचारी को किया निरूद्व

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-सिंघाना : थाना सिंघाना व डीएसटी टीम जिला झुंझुनू की संयुक्त कार्यवाही एक अवैध पिस्टल व एक अवैध देशी कटटा व 4 जिंदा कारतूस सहित एक व्यक्ति को किया गिरफतार व एक अन्य बाल अपचारी को किया निरूद्व
महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेश चन्द दत्ता (IPS) एवं पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं मृदुल कच्छावा (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ० तेजपाल सिह (RPS) के निर्देशानुसार मुकेश चौधरी (RPS) वृताधिकारी वृत बुहाना के सुपरवीजन में अवैध हथियार धरपकड़ अभियान के दौरान भजनाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिघाना के नेतृत्व में गठित टीम व डीएसटी टीम जिला झुंझुनूं द्वारा आज दिनांक 31.05.2023 को आरोपी सोरभ उर्फ बबलु शुटर व एक अन्य बाल अपचारी को निरूद्व कर एक अवैध पिस्टल व एक देशी कटटा, मय 4 जिंदा कारतूस सहित किया गिरफतार
घटना का विवरण आज 31 मई 2023 को थानाधिकारी भजनाराम उप निरीक्षक थाना सिंघाना को जरिये मुखबीर खास इतला मिली कि एक लडका घरडाना शराब ठेके के पास पानी की टंकी के निचे बैठा हुआ है जिसके पास एक हथियार है जो बडी घटना कारीत करने की फिराक मे है इत्यादि सूचना पर मन थानाधिकारी भजनाराम मय जाप्ता दोलतराम एचसी 58 रणवीर कानि0 622, सुरेन्द्र कानि० 1354 मय जिला स्पेशल टीम शशीकांत एचसी 95, हरीश कानि० 925, विक्रम कानि० 1038 मय प्राईवेट वाहन के रवाना होकर घरडाना शराब ठेके के पास पानी की टंकी के पास पहुंचे तो एक शक्स पानी की टंकी के निचे बैठा हुआ मिला जिसने आसमानी कलर की जिंस व सलेटी कलर की शर्ट पहन रखी थी जैसे बावर्दी पुलिस को देख कर उक्त शक्स भागने लगा जिसको मय जाप्ता के घेरा देकर पकड़ कर तलाशी ली तो सामने पैंट की आट मे एक अवैध देशी पिस्टल मिली व पैंट की दॉए जेब मे दो जिंदा कारतूस मिले जिसको मोके पर ही उक्त शक्स जन्म तारीख पुछी तो अपनी जन्म तारीख 10 दिसम्बर 2005 होना बताया जिस पर उक्त नाबालीक लडके से हथियार के लाईसेंस/अनुज्ञापत्र के बारे में पूछा गया तो लाईसेंस/अनुज्ञा पत्र नही होने पर मौके पर ही उक्त बाल अपचारी को निरूद्व कर हथियार व दो जिंदा कारतूस सहित जब्त किया गया इत्यादि पर प्रकरण संख्या 170 / 2023 धारा 3 / 25, आर्म्स एक्ट में दर्ज कर तफतीश प्रारम्भ की गई ।
इसी प्रकार मन थानाधिकारी भजनाराम उनि को जिला स्पेशल टीम ईचार्ज कल्याण सिंह एएसआई ने सुचना दी की एक लड़का सिलारपुरी से रायपुर कच्चा रास्ता से शमसान भुमी की तरफ आ रहा है जिसके पास अवैध हथियार है जो कोई घटना कारीत करने की फिराक मे है इस इतला पर थाना हाजा से अभिलाषा एसआई प्रोबेशनर मय जाप्ता विधाधर एएसआई, सहीराम कानि० 990, मनीष कानि0 425 मय जिला स्पेशल टीम ईचार्ज कल्याण सिंह एएसआई मय जाप्ता सुरेश कानि0 877, संदीप कानि० 1346, मय प्राईवेट वाहन के थाना से रवाना होकर सिलारपुरी से रायपुर कच्चे रस्ते पर शमसान भुमी के पास पहुंचा तो एक लडका ब्लेक लॉअर व आसमानी कलर की शर्ट पहनी हुई दिखाई दीया जो बावर्दी पुलिस जाप्ता को देख कर भागने लगने जिसको मन एसआई मय हमराही जाप्ता के बमुश्किल घेरा डाल कर उक्त शक्स को पकड़ा व तशली देकर नाम पता पूछा तो अपना नाम सोरभ उर्फ बबलु शुटर पुत्र दयाराम जाति जाट उम्र 21 साल निवासी आजटू थाना चिडावा का होना बताया जिस पर उक्त सोरभ उर्फ बबलु शुटर की तलाशी ली गई तो उसकी लोअर के आट मे पिछे एक देशी कटटा छुपा रखा था की लोअर की बॉए जेब में दो जिंदा कारतूस मिले जिसको उक्त हथियार के लाईसेंस / अनुज्ञापत्र के बारे में पूछा गया तो लाईसेंस / अनुज्ञा पत्र नही होने पर मौके पर गिरफतार कर देशी कटटा व दो जिंदा कारतूस सहित जब्त किया गया इत्यादि पर प्रकरण संख्या 171/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर तफतीश प्रारम्भ की गई ।