[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नागौर :  तूफान से नागौर में गिरा मोबाइल टावर:बीकानेर में 87KM/H की रफ्तार से चली आंधी, डूंगरपुर में मकान गिरने से एक की मौत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नागौरब्रेकिंग न्यूज़मौसमराजस्थानराज्य

नागौर :  तूफान से नागौर में गिरा मोबाइल टावर:बीकानेर में 87KM/H की रफ्तार से चली आंधी, डूंगरपुर में मकान गिरने से एक की मौत

तूफान से नागौर में गिरा मोबाइल टावर:बीकानेर में 87KM/H की रफ्तार से चली आंधी, डूंगरपुर में मकान गिरने से एक की मौत

नागौर :  मौसम विभाग ने जैसी आशंका जताई थी, ठीक वैसा ही हुआ। जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के जिलों में देर रात 2 बजे के बाद और अलसुबह बारिश हुई। जैसलमेर के रामदेवरा में आज दोपहर 1 बजे तेज बारिश के साथ ओले गिरे तो नागौर में इतना तेज तूफान आया कि मोबाइल टावर 6 सेकेंड में गिर गया। तूफान के कारण पुष्कर की सावित्री माता मंदिर के रोप वे पर लोग फंसे गए, भारी मशक्कत के बाद उन्हें बचाया जा सका। वहीं, डूंगरपुर में मकान गिरने से एक की मौत हो गई है।

जयपुर मौसम केन्द्र के ऑटोमैटिक वेदर सिस्टम के अनुसार बीकानेर में करीब 87KM/H की रफ्तार से तूफान आया तो धौलपुर में करंट की चपेट में आने से दो तेंदुओं की मौत हो गई।

मौसम विभाग ने आज उत्तर-पूर्वी राजस्थान के 14 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज बारिश के साथ कई जगहों पर तेज हवा चलने की भी आशंका जताई है।

नागौर में तूफान के कारण मोबाइल का टावर गिर गया।
नागौर में तूफान के कारण मोबाइल का टावर गिर गया।

पढ़िए, राजस्थान में शनिवार से अब तक कैसा रहा मौसम…

डूंगरपुर शहर के वसुंधरा विहार कॉलोनी में तेज हवाओं की वजह से एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई।
डूंगरपुर शहर के वसुंधरा विहार कॉलोनी में तेज हवाओं की वजह से एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई।

डूंगरपुर में घर की दीवार गिरने से एक की मौत, 7 घायल हुए
डूंगरपुर में दोपहर 3 बजे से शुरू हुई बारिश से जगह-जगह पानी भर गया। आजाद नगर रोड, अस्पताल परिसर में कई जगह पर पेड़ गिर गए। पेड़ों की शाखाएं टूटकर बिजली के तारों पर गिरी। डूंगरपुर शहर के वसुंधरा विहार कॉलोनी में तेज हवाओं की वजह से एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई। दीवार के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। नवाडेरा कॉलोनी में एक गैरेज की दीवार भी गिर गई। वसुंधरा विहार कॉलोनी में ही एक दर्जन से ज्यादा जगह पर बिजली के पोल और तार गिर गए। डूंगरपुर से बिछीवाड़ा रोड पर छापी और बालाडिट के पास पेड़ सड़क पर गिर गए। अलग-अलग इलाकों में हुए हादसों में कुल 7 लोग घायल हो गए।

जोधपुर के पास फलोदी में खेत बना दरिया
जोधपुर के आसपास के इलाकों में रविवार को तेज बारिश हुई। इस दौरान फलोदी के पास बाप गांव में बारिश से जगह-जगह पानी भर गया। पूरा खेत ही पानी में डूबा नजर आया।

जैसलमेर के रामदेवरा कस्बे में बारिश के साथ ओले गिरे।
जैसलमेर के रामदेवरा कस्बे में बारिश के साथ ओले गिरे।

जैसलमेर में सड़कें लबालब, राहगीर परेशान
जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र में आज दोपहर एक बजे तेज बारिश शुरू हुई। सड़कों पर पानी बहने लगा। नाले ओवरफ्लो होने के कारण सड़कों पर पानी भर गया। तेज हवा के कारण राहगीरों को परेशान होना पड़ा। लोग अपने वाहन को सड़क पर खड़ा करने पर मजबूर हो गए।

रामदेवरा में गिरे ओले
रामदेवरा कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। कस्बे के आसपास और मुख्य बाजार में ओलावृष्टि के कारण कई दुकानों को नुकसान होने की जानकारी मिली है।

बीकानेर में अचानक तेज बारिश हुई। सड़कें खाली हो गईं।
बीकानेर में अचानक तेज बारिश हुई। सड़कें खाली हो गईं।

बीकानेर में मूसलाधार बारिश
बीकानेर में आज दोपहर तेज तूफान आया। करीब 12 बजे बादल छाने शुरू हुए। एक बजे के आसपास बारिश शुरू हो गई। बारिश इतनी तेज हुई कि सड़कें खाली हो गईं। थोड़ी ही देर में ओले गिरने लगे। गंगाशहर, भीनासर, मोहता सराय, नत्थूसर गेट, जवाहर नगर, अंत्योदय नगर, मुरलीधर व्यास नगर, जयनारायण व्यास नगर, जयपुर रोड, मुक्ता प्रसाद नगर सहित बीकानेर शहर के भीतरी मोहल्लों में मूसलाधार बारिश हुई।

वहीं, नोखा में बारिश से पहले तेज आंधी चली। घने बादल छा गए। इससे दिन में अंधेरा हो गया। इस दौरान वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दिन में भी गाड़ियों लाइट जलाकर धीमी रफ्तार में चलते दिखे।

झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी में टिनशेड उड़ गया, लगने से किसान की मौत हो गई।
झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी में टिनशेड उड़ गया, लगने से किसान की मौत हो गई।

तेज हवा में उड़ा टिनशेड, चोट से किसान की मौत‎
झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी में शनिवार को तेज हवा में उड़े टिनशेड के नीचे दबने से एक‎ किसान की मौत हो गई। बड़ियों की ढाणी निवासी‎ ‎किसान सीताराम गुर्जर (33) पुत्र‎ ‎सुरजाराम गुर्जर के घर पर लगा‎‎ टिनशेड उड़ गया। उस वक्त‎ सीताराम खेत में बाहर बंधे‎‎ मवेशियों को खोलने में जुटा‎ हुआ था।

अचानक उसी के घर का टिनशेड‎ उड़कर उस पर आ गिरा। इससे सीताराम नीचे‎ दब गया और चोट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद‎ पहुंची पुलिस ने शव का गुढ़ागौड़जी सरकारी‎ अस्पताल में पोस्टमाॅर्टम कराया। किसान सीताराम‎ गुर्जर की 8 साल की बेटी विनीता व 6 साल‎ का बेटा रोहित गुर्जर है।

धौलपुर में जारौली गांव के बीहड़ों में 2 तेंदुए करंट की चपेट में आ गए।
धौलपुर में जारौली गांव के बीहड़ों में 2 तेंदुए करंट की चपेट में आ गए।

तेज हवा से बिजली के तार गिरे
धौलपुर के सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र में जारौली गांव के बीहड़ों में 2 लेपर्ड की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। रेंजर अमर लाल मीणा ने बताया कि शनिवार रात को आंधी की वजह से जारौली गांव के पास बीहड़ में बिजली के तार टूटकर गिर गए थे। इस दौरान जंगल में घूम रहे नर व मादा लेपर्ड करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।

झालावाड़ में रविवार सुबह से जारी बारिश के कारण सड़क पर पानी भर गया।
झालावाड़ में रविवार सुबह से जारी बारिश के कारण सड़क पर पानी भर गया।

झालावाड़ में धूलभरी आंधी के बाद बारिश
झालावाड़ जिले में रविवार को सुबह से ही काले बादल छाए रहे। सुबह करीब 9 बजे तेज धूलभरी हवा चली और करीब 9 बजकर 50 मिनट पर तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश का दौर करीब 50 मिनट तक जारी रहा। इस दौरान कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया।

सवाई माधोपुर में तेज हवा के कारण रविवार को पेड़ गिर गया।
सवाई माधोपुर में तेज हवा के कारण रविवार को पेड़ गिर गया।

सवाई माधोपुर में रेलवे स्टेशन जाने के रास्ते में पेड़ गिरा

सवाई माधोपुर में रविवार सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया। सड़कों पर पानी बहने लगा। इस दौरान वाजना चौड़ से रवाजना डूंगर रेलवे स्टेशन जाने वाले आम रास्ते में पेड़ गिर जाने के कारण जाम लग गया। इस दौरान यहां लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

टोंक में रविवार सुबह से तेज बारिश का दौर जारी है।
टोंक में रविवार सुबह से तेज बारिश का दौर जारी है।

टोंक में बारिश से अब तक 3 हजार कच्चे मकान क्षतिग्रस्त
रविवार सुबह चार बजे से 10 बजे तक टोंक में तेज बारिश हुई। सबसे ज्यादा 10MM बारिश गलवा, माशी डैम क्षेत्र में हुई। इससे पहले गुरुवार देर रात आए तूफान के कारण टोंक में 12 लोगों की मौत हुई थी। 59 लोग घायल हुए। अब तक मिली सूचना के हिसाब से जिले में 3 हजार 290 कच्चे व पक्के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं, 82 बड़े मवेशी और 57 छोटे मवेशियों की भी इस प्राकृतिक आपदा में मौत हो गई।

देखें राजस्थान में तूफान-बारिश की तस्वीरें…

फलोदी में तूफान से जीएसएस के खंभे और ट्रांसफॉर्मर गिर गए।
फलोदी में तूफान से जीएसएस के खंभे और ट्रांसफॉर्मर गिर गए।
कोटा में रविवार सुबह से तेज हवा और बारिश का दौर जारी है।
कोटा में रविवार सुबह से तेज हवा और बारिश का दौर जारी है।
बीकानेर के नोखा में खेत में पानी भरने से मवेशी फंस गए। उन्हें ग्रामीणों ने बाहर निकाला।
बीकानेर के नोखा में खेत में पानी भरने से मवेशी फंस गए। उन्हें ग्रामीणों ने बाहर निकाला।
जयपुर में शनिवार से ही घने काले बादल छाए रहे। देर रात को तेज हवा चली और बारिश भी हुई।
जयपुर में शनिवार से ही घने काले बादल छाए रहे। देर रात को तेज हवा चली और बारिश भी हुई।
रविवार सुबह से ही जयपुर में तेज हवा और बारिश का दौर जारी है।
रविवार सुबह से ही जयपुर में तेज हवा और बारिश का दौर जारी है।
अलवर में शनिवार को घने बादल छाए रहे। इस दौरान बिजली गिरने का नजारा कैमरे में कैद हुआ।
अलवर में शनिवार को घने बादल छाए रहे। इस दौरान बिजली गिरने का नजारा कैमरे में कैद हुआ।
झुंझुनूं में भी शनिवार को जमकर बिजली कड़की।
झुंझुनूं में भी शनिवार को जमकर बिजली कड़की।
झुंझुनूं में बिसाऊ इलाके के कोलाली गांव में आंधी के कारण तहस-नहस हुआ मुर्गी फार्म।
झुंझुनूं में बिसाऊ इलाके के कोलाली गांव में आंधी के कारण तहस-नहस हुआ मुर्गी फार्म।

24 घंटे में 30MM तक बारिश हुई
पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो चूरू के सरदारशहर, अलवर के तिजारा, रामगढ़, बानसूर, बहरोड़, जयपुर के किशनगढ़-रेनवाल, सांभर, चौमूं, दूदू, जमवारामगढ़, सांगानेर, सीकर के श्रीमाधोपुर, दांतारामगढ़ समेत कई जगहों पर 2 से लेकर 30MM तक बरसात दर्ज हुई। बरसात के कारण इन शहरों में रात के न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के उत्तरी हिस्सों पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। यहां से एक ट्रफ लाइन भी बनी हुई है। उत्तर भारत में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आज से एक्टिव हुआ है। इन दोनों सिस्टम के कारण राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पंजाब में बारिश-आंधी का दौर देखने को मिलेगा।

मौसम केंद्र ने आज जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली, सवाईमाधोपुर, टोंक, अजमेर, जयपुर, करौली, धौलपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, बारां जिलों के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने और 40 से लेकर 90 KM प्रतिघंटा की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने की आशंका जताई है। इसके साथ ही करौली के आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई है।

सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस नीचे आया दिन का टेम्प्रेचर
राजस्थान में मई में जहां पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहता है, वह इन दिनों कई शहरों में 31 से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है। अलवर में कल दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ। हनुमानगढ़ में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो नवंबर-दिसंबर के महीने में सामान्य दिनों में रहता है। जयपुर में भी कल दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 33.8 19.9
बाड़मेर 40.4 28.4
बीकानेर 36.2 28
चूरू 33.9 25
जयपुर 32 19.5
जैसलमेर 40 28.6
जोधपुर 38 29.4
कोटा 38.4 28.2
गंगानगर 32.5 23.8
उदयपुर 37.8 28.6

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *