[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-सिंघाना : कलेक्टर ने किया सिंघाना नगरपालिका का निरीक्षण:ग्रामीणों ने ईओ लगाकर पालिका सुचारू रूप से शुरू करवाने की मांग, समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्यसिंघाना

झुंझुनूं-सिंघाना : कलेक्टर ने किया सिंघाना नगरपालिका का निरीक्षण:ग्रामीणों ने ईओ लगाकर पालिका सुचारू रूप से शुरू करवाने की मांग, समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश

कलेक्टर ने किया सिंघाना नगरपालिका का निरीक्षण:ग्रामीणों ने ईओ लगाकर पालिका सुचारू रूप से शुरू करवाने की मांग, समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश

झुंझुनूं-सिंघाना : झुंझुनू जिले के नवनियुक्त कलेक्टर ने गुरुवार को सिंघाना नगरपालिका का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने नगरपालिका में ईओ लगाकर नगर पालिका सुचारु रूप से शुरू करवाने की मांग की है।

कलेक्टर डॉ खुशाल सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से बजट में सिंघाना ग्राम पंचायत को नगर पालिका में घोषित किया गया है, लेकिन घोषणा के दो माह बीत जाने के बाद भी नगर पालिका में अभी तक ईओ के पद पर अधिकारी नियुक्त नहीं किया गया है। जिससे नगरपालिका का कार्य नहीं हो पा रहा है। नगरपालिका का कार्य सुचारु रूप से शुरू होने के बाद क्षेत्र के विकास को गति मिल पाएगी और आमजन को भी अपने काम करवाने में सुविधा मिल पाएगी। इसके अलावा ग्रामीणों ने सिंघाना कस्बे में पेयजल की हो रही समस्या को लेकर अवगत करवाया।

ग्रामीणों ने बताया कि सिंघाना कस्बे में पेयजल व्यवस्था सुचारु रूप से नहीं होने के कारण ग्रामीणों को पानी के लिए इधर से उधर भटकना पड़ रहा है। पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीण कई बार जलदाय विभाग को अवगत भी करवा चुके हैं, लेकिन जलदाय विभाग की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जाने से लोगों को गर्मी के मौसम में पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इस दौरान जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर नायब तहसीलदार मुकेश सिहाग को जल्द ही समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सिंघाना नगरपालिका का निरीक्षण किया
कलेक्टर ने सिंघाना नगरपालिका का निरीक्षण किया

वही नगर पालिका में जल्द ही ईओ के पद पर अधिकारी नियुक्त कर नगरपालिका का कार्य सुचारु रूप से स्वरूप करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान कलेक्टर डॉ खुशाल सिंह ने राज्य सरकार की ओर से लगाए जा रहे महंगाई राहत शिविरों में आमजन को मिल रही सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी ली।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर एडीएम जेपी गौड़, बुहाना प्रधान हरि कृष्ण यादव, पालिका चेयरमैन विजय शर्मा, वाइस चेयरमैन विक्रम सिंह, कैलाश पांडे ओमप्रकाश नेहरा, हनुमान प्रसाद यादव, पवन पांडे, राजेश मीणा, नुकुल सर्राफ, ग्राम विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र यादव सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles