झुंझुनूं-सूरजगढ़ : पानी की हौद में मिला मां और बेटी का शव:सुसराल पक्ष के लोग मौके से फरार, बहन को फोन कर बोला था आज उसका आखिरी दिन, बेरहमी से मारपीट कर रहे है, जल्दी आ
पानी की हौद में मिला मां और बेटी का शव:सुसराल पक्ष के लोग मौके से फरार, बहन को फोन कर बोला था आज उसका आखिरी दिन, बेरहमी से मारपीट कर रहे है, जल्दी आ
झुंझुनूं-सूरजगढ़ : एक मां और उसकी तीन साल की बेटी का शव घर में बनी पानी की हौद में मिला है। विवाहिता ने सुबह अपनी बहन को फोन कर कहा था कि आज उसका आखिरी दिन है। ससुराल वाले बेरहमी से मारपीट कर रहे है। जान से मार देंगे, जल्दी आ जाओ । जब पीहर पक्ष के लोग पहुंचे तो मां -बेटी का शव बंद होद में मिला। मामला झुंझुनूं के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के भापर गांव का है। घटना देर रात 8 बजे के आस पास की है। महिला का पति, सास-ससुर व अन्य लोग मौके से फरार हो गए है। पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार चूरू जिले के राजगढ़ के समीप जैतपुर गांव की 32 साल की मंजू की शादी चार साल पहले भापर गांव के सतवीर महला के साथ हुई थी। पीहर पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति सतवीर अपनी पत्नी मंजू के साथ मारपीट करता था। मृतका के भाई आजाद सिंह तथा बहन रमा ने आरोप लगाया है कि सोमवार को पति सतवीर और अन्य परिजन ने उसके साथ मारपीट कर उसे हौद में डालकर हत्या कर दी। सूचना पर एसएचओ रविंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और पति समेत परिवार के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है।
मंजू की बड़ी बहन रमा ने बताया कि सोमवार सुबह भी 10 से 10ः30 बजे के बीच उसकी बहन मंजू का उसके पास फोन आया था। उसने फोन पर बताया था कि उसे उसका पति और परिवार के अन्य सदस्य बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं और सोमवार को उसका आखिरी दिन है। इसके बाद रमा ने ही अपनी बहन शर्मिला और भाइयों को गांव में सूचना दी। वे शाम को पहुंचे तो उनकी बहन नहीं मिली। होद बंद थी रस्सी लटक रही थी मृतका की बहन रमा ने बताया कि वह जब पहुंचे तो उन्होंने मंजू के बारे में पूछा तो मौके पर मौजूद किसी भी व्यक्ति ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि उसकी बहन का फोन रिसीव नहीं हो रहा और ना ही वो अपने ससुराल में है। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस के साथ घर को खंगाला गया। लेकिन कहीं पर भी मंजू नहीं मिली। इसी दौरान बहन रमा को शक हुआ कि कहीं पानी की हौद में तो मंजू और उसकी बेटी नहीं है। पानी की हौद पर ताला लगा हुआ था और उपर से रस्सी बांधी हुई थी। जिसे खोला गया तो सभी के होश उड़ गए। पानी में मंजू और उसकी तीन साल की बेटी की लाश मिली। जमीन बेचकर पैसा लाने का बना रहा था दबाव मृतका की बहन के मुताबिक सतवीर के पैसों का कर्ज था। जिसे लेकर पहले ही वह अपनी पत्नी मंजू के जेवर आदि बेच चुका था। अब सतवीर की नजर मंजू के पीहर जैतपुरा में स्थित पुश्तैनी जमीन पर थी। बहन रमा ने बताया कि वह मंजू पर दबाव बना रहा था कि वह अपने हिस्से की जमीन बेचकर पैसे लेकर आए। ताकि वह अपना कर्ज उतार सके। सतवीर खुद ट्रोला चलाने का काम करता है।
थानाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि एक विवाहिता व उसकी तीन बेटी का शव हौद में मिला है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। ससुराल पक्ष के लोगों की तलाश की जा रही है, परिजनां की रिपोर्ट पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल बड़ी संख्या में पीहर पक्ष के लोगां मोर्चरी बाहर मौजूद है।