झुंझुनूं : संभागीय आयुक्त अंतर सिंह नेहरा ने किया ग्राम पंचायत भड़ौन्दा कला में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण
संभागीय आयुक्त अंतर सिंह नेहरा ने किया ग्राम पंचायत भड़ौन्दा कला में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : झुंझुनू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भड़ौन्दा कला में बुधवार को आयोजित महंगाई राहत कैंप का जयपुर संभागीय आयुक्त अंतर सिंह नेहरा ने निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को समस्त योजनाओं में पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण आवश्यक रूप से करने के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि अधिकारी इस बात की पुख्ता जांच करें कि कैंप में आने वाला व्यक्ति किन-किन योजनाओं में लाभ प्राप्त कर सकता है तथा उसका समस्त योजनाओं के लिए पंजीकरण हुआ है या नहीं। उन्होंने कैंप में समस्त विभागों की स्टाल एवं पंजीकरण की प्रक्रिया को देखा तथा पंजीकरण के संबंध में सुधार करने की आवश्यकता बताई तथा उपस्थित जनों को गारंटी कार्डों का वितरण किया।
उनके साथ कैंप प्रभारी उपखंड अधिकारी झुंझुनूं सुप्रिया कालेर, तहसीलदार महेंद्र सिंह मुंड, विकास अधिकारी राकेश जानू, सहायक विकास अधिकारी करणीराम, महेन्द्र जाखड़, सरपंच सुरेंद्र सिंह सहित अनेकों विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।