झुंझुनूं-सिंघाना : सरकारी स्कूलों में आए दिन होने वाली चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर अब स्कूल स्टाफ अपने स्तर पर प्रयास करने लगे हैं। सिंघाना कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टॉफ ने स्कूल परिसर में 27 सीसीटीवी कैमरे लगाकर स्कूल को तीसरी आंख की पहरेदारी मे लाने का काम किया है।
स्कूल प्रबंधन की ओर से सोमवार दोपहर को स्टाफ और भामाशाह का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक अधिकारी निलिमा यादव थी। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी धर्मपाल सैनी थे। जबकि अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेश सोमरा ने की। व्याख्याता राजेश कुमार ने बताया कि सरकारी स्कूलों में अज्ञात लोगों द्वारा चोरियों की वारदात को अंजाम देने से काफी नुकसान उठाना पड़ता है। कई बार चोरी की घटनाएं होने के बाद भी चोरों का सुराग नहीं लग पाना बड़ी चुनौती बन कर उभर रहा है।
स्कूल परिसर को सीसीटीवी कैमरे में दायरे में लाने को लेकर स्टाफ और भामाशाह की एक बैठक का आयोजन कर कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया। जिसमें स्टाफ और भामाशाह ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाकर स्कूल परिसर को सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। स्कूल स्टॉफ ने स्वयं के खर्च पर 27 सीसीटीवी कैमरे लगवाए और समाजसेवी धर्मपाल उर्फ डीपी सैनी ने एक एलईडी भेंट की। इस मौके पर एसीबीईओ देशदीपक, आरपी शेरसिंह, राजेश सोमरा, बलबीर सिंह यादव, राधेश्याम, संतोष कुमार, अजय कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।