झुंझुनूं-खेतड़ी(ठाठवाडी) : ठाठवाडी के राजन ने सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा में 97.20 प्रतिशत अंक हासिल कर बनाया कीर्तिमान
सपना - आईएएस बनकर गरीबों की सेवा करूं
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
झुंझुनूं-खेतड़ी(ठाठवाडी) : आज जारी हुए सीबीएसई के दसवीं कक्षा के परिणाम में पैरामाउंट स्कूल ठाठवाडी के निदेशक विजयसिंह यादव के बेटे राजन ने 97.20 प्रतिशत अंक हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया है. राजन ने खेतड़ी बुहाना में प्रथम तथा जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. राजन ने बताया की उसका एक ही सपना है की वह आगे चलकर आईएएस बनकर गरीबों की सेवा कर सके।
राजन की सफलता पर गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव, पीसीसी सदस्य मधुर यादव, ठाठवाडी सरपंच डॉ किशोरीलाल यादव, यशपाल यादव, ओमप्रकाश मास्टर, मनीष कुमार, सत्यपाल जांगिड़ सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है.