झुंझुनूं : नगरपालिका मंडावा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन राष्ट्रीय मिशन अभियान नियमो की उड़ाई जा रही धज्जियां
माननीय न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने पर अधिकारियों के विरुद्ध "कंटेंम्ट ऑफ़ कोर्ट" की कार्यवाही खोलने तथा विभागीय जांच करवाने के आदेश करने का पत्र लिखा - गुप्ता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : स्थाई एवं अनवरत लोक अदालत झुंझुनू द्वारा नियुक्त न्याय मित्र तथा पूर्व सभापति नगर परिषद डूंगरपुर केके गुप्ता ने कार्यालय नगर पालिका मंडावा द्वारा माननीय न्यायालय के आदेशों की पालना नहीं करने तथा झूठे व बेबुनियाद जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर स्थाई एवं अनवरत लोक अदालत जिला सेशन न्यायाधीश झुंझुनू को अपने मंडावा पालिका के निरीक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुत की।