[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : एसोसियेशन ऑफ अलायन्स क्लब्स इन्टरनेशनल का 194 वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 490 लाभान्वित व 110 का मोतियाबिंद आपरेशन के लिये चयन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : एसोसियेशन ऑफ अलायन्स क्लब्स इन्टरनेशनल का 194 वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 490 लाभान्वित व 110 का मोतियाबिंद आपरेशन के लिये चयन

एसोसियेशन ऑफ अलायन्स क्लब्स इन्टरनेशनल का 194 वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 490 लाभान्वित व 110 का मोतियाबिंद आपरेशन के लिये चयन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : अलायन्स क्लब नवलगढ़ लार्ड कृष्णा, सामाजिक विकास हेरिटेज एण्ड वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन फाउण्डेशन, डा.विमलेश आईकेयर एण्ड मेडिको वेलफेयर सोसायटी, शारदा क्रोपकेम लिमिटेड बंबई व जिला अन्धता निवारण समिति झुन्झुनू के आर्थिक सौजन्य से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा 194 वां षिविर 12 मई को छावसरिया धर्मशाला में आयोजित किया गया। चिकित्सा शिविर में 490 रोगी लाभान्वित, 110 रोगियों का आपरेशन के लिये चयन किया गया जिनके आपरेशन जांगिड़ अस्पताल में डाॅ. अविनाश व उनकी टीम द्वारा किये जाएंगे । शिविर में 61 लोगो को सफेद चश्मे जांच कर दिये गये। पिछले माह हुये सभी आपरेशन सफल हुये तथा लोगो को रोशनी मिल गई।

शिविर का उदघाटन प्रसिद्ध समाजसेवी संजय बासोतिया ने किया। शिविर संयोजक डाॅ दयाशंकर जांगिड ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में लोग आये उनकी व्यवस्था के लिये क्लब अध्यक्ष सुहित पाडिया के नेतृत्व में सामाजिक विकास हेरिटेज एण्ड वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन फाउण्डेषन के प्रोजेक्ट चेयरमेन संदीप जग्गुका, प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड पूर्व प्रांतपाल जनार्दन घोडेला, मेजर डीपी शर्मा, मुरली मनोहर चोबदार, डाॅ मनीष व डाॅ मीनाक्षी जांगिड, डाॅ शिखरचंद जैन, के.के डीडवानिया, पंकज शाह, अनिल बिरोलिया, सरोज जांगिड, वृक्षमित्र श्रवण कुमार, छगनलाल सैन, ओमप्रकाश सोनी, ओमप्रकाश ढाका, ओमप्रकाश सैनी, अनिल ढोला, सीताराम घोडेला, आनंद कारी, राघेश्याम भगेरिया, श्याम कौषिक, रामनिवास, रमाकांत सोनी, रावण दरबार चूड़ी अजीतगढ़, गंगाधर मील सहित जांगिड अस्पताल के स्टाफ ने सहयोग दिया। शिविर में रोगियों को खाना, चष्मा व दवाइयां निःशुल्क दिये गये। शिविर में चूरू सीकर झुंझुनूं अलवर नागौर, अजमेर हरियाणा तक के मरीज आंखों के आपरेशन के लिये आये।

कुछ लोग जिनकी उम्र 90 से उपर हो गई है वे भी रोशनी प्राप्त करने के लिये शिविर में आते है। मुख्य अतिथि संजय बासोतिया ने कहा कि नवलगढ पूरे राजस्थान मे आंखो के इलाज के लिये प्रसिद्ध रहा है पहले यह कार्य जयपुरिया अस्पताल में होता था अब यह अलायंस क्लब द्वारा 194 शिविर लगाकर 28000 लोगो को निःशुल्क रोशनी प्रदान की है जो राजस्थान में लगातार हर माह शिविर लगाने का एक कीर्तिमान है। डाॅ जांगिड साहब के नेतृत्व मे क्लब द्वारा हर माह की 12 तारीख को षिविर लगाये जा रहे है व लगाये जायेंगे। सभी दानदाता क्लब के सदस्यों चिकित्सक व राज्य सरकार पत्रकार साधुवाद के पात्र है जो वृद्ध लोगो को आंखों की रोशनी देकर उनके जीवन मे उजियारा प्रदान कर रहे है। भयंकर गर्मी के दिन इतने लोगो का शिविर मे भाग लेना एक अतुलनीय प्रशसनीय कार्य है। ईष्वर की कृपा से सभी रोगी लाभ पाकर अपने जीवन को सुखमय बनाते है। शिविर में सभी रोगी नेत्र ज्योति पाने मे सफल होते है। वृक्षमित्र श्रवण कुमार ने अतिथियों का पौधे भेंट किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *