[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : अलायन्स क्लब द्वारा नाहरसिंह शेखावत को श्रद्धांजलि


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : अलायन्स क्लब द्वारा नाहरसिंह शेखावत को श्रद्धांजलि

अलायन्स क्लब द्वारा नाहरसिंह शेखावत को श्रद्धांजलि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : आज प्रातः नाहरसिंह पार्क में स्थित मूर्ति पर अलायन्स क्लब के सदस्यों द्वारा नाहरसिंह शेखावत को पुष्पों से श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ दयाषंकर जांगिड प्रांतपाल जगदीष प्रसाद जांगिड पूर्व प्रांतपाल मेजर डीपी शर्मा समाजसेवी रामकुमार सिंह राठोड़ सुहित पाडिया पंकज शाह नेमीचंद चोबदार अनिल बिरोलिया आदि सदस्य व बाजार के लोग उपस्थित रहे।

डाॅ जांगिड ने बताया कि नवलगढ के पूर्व कई बार रहे विधायक भंवरसिंह शेखावत के पिताश्री नाहरसिंह शेखावत का स्वर्गवास 10 मई 1965 को हार्ट अटेक से हो गया था। आप नवलगढ के जनजीवन मे क्रांति लाने वाले स्वतंत्रता महायुद्ध के अग्रणी सेनानी शोषित वर्ग के हितेषी हरिजनों के प्रेमी प्रजाजंत्र के सजग प्रहरी खेलों तथा नवयुवकों मे खेल भावना को जगाने वाले स्व. केषरदेव मिंतर जी के जोड़ीदार मित्र रहे। आपका जीवन सादगी पूर्ण मधुरभाषी शीतल स्वभाव का रहा। प्रांतपाल जगदीष प्रसाद जांगिड ने कहा कि उनकी स्मृति में बाजार में जनता द्वारा 1969 मे नाहरसिंह पार्क की स्थापना की गई।

आपकी याद मे सूर्य मण्डल मे वाद विवाद प्रतियोगिता का वार्षिक आयोजन होता है तथा नवलगढ की नवयुवक मण्डल बनाने मे अग्रणी भूमिका रही। रामकुमार सिहं राठोड ने कहा कि आप गुढा ़क्षेत्र मे जागीरदारों की लड़ाई में स्व. करणीराम रामदेव के साथ सक्रिय रहे। नवलगढ के ऐसे नेता को शत शत नमन।

Related Articles