झुंझुनूं : लायंस क्लब झुंझुनू द्वारा जीर्णोद्धार, संचालित शीतल जल मंदिर में टीबडा परिवार द्वारा प्रदत्त वाटर कूलर का लोकार्पण एसपी मृदुल कच्छावा ने किया
लायंस क्लब झुंझुनू द्वारा जीर्णोद्धार, संचालित शीतल जल मंदिर में टीबडा परिवार द्वारा प्रदत्त वाटर कूलर का लोकार्पण एसपी मृदुल कच्छावा ने किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : पुलिस कोतवाली पुराना बस स्टैंड पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा निर्मित एवम लायन्स क्लब झुंझुनूं द्वारा संचालित शीतल जल मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया गया एवं इस शीतल जल मंदिर में नए वाटर कूलर की स्थापना स्वर्गीय श्री राम गोपाल जी टीबड़ा एवं स्वर्गीय श्रीमती पुष्पा देवी टीबड़ा की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र श्री राम किशोर जी टीबड़ा सिकंदराबाद द्वारा की गई जिसका लोकार्पण मृदुल कच्छावा जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं द्वारा फीता काटकर एवं शिलालेख का पर्दा हटा कर किया गया।
