[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में ‘बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट’ का विरोध:आबादी के बहुत पास लगाया प्लांट, बीमारियों की आशंका


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में ‘बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट’ का विरोध:आबादी के बहुत पास लगाया प्लांट, बीमारियों की आशंका

झुंझुनूं में 'बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट' का विरोध:आबादी के बहुत पास लगाया प्लांट, बीमारियों की आशंका

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर के वार्ड नंबर 58 में प्रस्तावित बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर स्थानीय लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है। शुक्रवार को वार्डवासी भाजपा नेता राजेश बाबल और कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर से मिले और प्लांट को आबादी क्षेत्र से दूर स्थानांतरित करने की मांग रखी। लोगों का कहना है कि नगर परिषद और निजी कंपनी के बीच हुआ एमओयू नियमों के खिलाफ है और जनस्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकता है।

नगर परिषद और निजी कंपनी के एमओयू पर सवाल

स्थानीय निवासियों ने बताया कि नगर परिषद झुंझुनूं और Instromedix (India) Pvt. Ltd. के बीच एक एमओयू किया गया है। इसके तहत खसरा नंबर 201 की भूमि, जो पहले से ठोस कचरा प्रबंधन के नाम पर दर्ज है, उसी भूमि पर बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि एक ही भूमि का दोहरे उद्देश्य के लिए उपयोग तकनीकी और कानूनी रूप से गलत है।

एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन

वार्डवासियों ने इस मामले में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर प्लांट की स्वीकृति और स्थान चयन की प्रक्रिया पर पुनर्विचार की मांग की। उनका कहना है कि बिना स्थानीय लोगों की सहमति के इस तरह का निर्णय लिया गया है।

आबादी और नेशनल हाईवे के बेहद पास प्रस्तावित साइट

स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रस्तावित प्लांट साइट घनी आबादी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। इसके अलावा यह जमीन नेशनल हाईवे से भी करीब 100 मीटर दूर है। यह इलाका क्रेशर जोन में आता है, जहां सैकड़ों मजदूर काम करते हैं और आसपास ही रहते हैं।

स्वास्थ्य पर खतरे की आशंका जताई

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बायो मेडिकल वेस्ट से निकलने वाले हानिकारक बैक्टीरिया और गैसों से क्षेत्र में संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा है। इससे बच्चों, बुजुर्गों और मजदूरों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है।

पर्यावरण और सुरक्षा नियमों की अनदेखी का आरोप

स्थानीय निवासियों ने कहा कि पर्यावरणीय नियमों के अनुसार बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट को रिहायशी इलाकों से दूर स्थापित किया जाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्लांट को किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित नहीं किया गया, तो क्षेत्रवासी आंदोलन करने को मजबूर होंगे। खतरा है।

Related Articles