SDM के आदेश भी बेअसर! किसान का खेत का रास्ता बंद, परिवार सहित कलेक्ट्रेट के सामने धरना
SDM के आदेश भी बेअसर! किसान का खेत का रास्ता बंद, परिवार सहित कलेक्ट्रेट के सामने धरना
सूरजगढ़ : प्रशासनिक आदेशों की अनदेखी का मामला झुंझुनूं जिले के ग्राम कुलोठ खुर्द (तहसील सूरजगढ़) से सामने आया है, जहां एक किसान अपनी कृषि भूमि के रास्ते को लेकर मजबूरन परिवार सहित जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठ गया है।
पीड़ित किसान ने बताया कि उसकी कृषि भूमि खसरा नंबर 118 तक जाने वाला रास्ता खसरा नंबर 251-ए में स्थित है। इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी सूरजगढ़ ने 30 जुलाई 2015 को आदेश पारित कर खसरा संख्या 625/117 में स्थित कटानी गैर मुमकिन रास्ते को अवरुद्ध करने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद आज तक रास्ता चालू नहीं किया गया।
फसल बर्बादी की कगार पर
किसान का कहना है कि रास्ता बंद होने के कारण वह खेत में खड़ी गेहूं और सरसों की फसल की निराई-गुड़ाई नहीं कर पा रहा, जिससे फसल खराब होने की आशंका है। कृषि ही उसके परिवार की एकमात्र आजीविका है और रास्ता बंद होने से जीवन-यापन का संकट खड़ा हो गया है।
न्यायालय और SDM के आदेशों की अवहेलना का आरोप
किसान ने आरोप लगाया कि संबंधित राजस्व अधिकारी गलत तथ्य प्रस्तुत कर रास्ता खुलवाने में बाधा डाल रहे हैं। जबकि राजस्व मण्डल राजस्थान, अजमेर और उपखण्ड अधिकारी सूरजगढ़ द्वारा रास्ता चालू करने के स्पष्ट आदेश जारी किए जा चुके हैं, जिनकी आज तक पालना नहीं हुई।
कई बार दी शिकायत, फिर भी नहीं मिली राहत
पीड़ित किसान ने बताया कि वह पहले भी जिला कलेक्टर और एडीएम झुंझुनूं को कई बार अवगत करा चुका है और पुलिस जाब्ता उपलब्ध कराने की मांग भी की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
धरने की चेतावनी
मजबूर होकर किसान ने अब परिवार सहित जिला कलेक्ट्रेट झुंझुनूं के सामने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। किसान ने प्रशासन से शीघ्र रास्ता चालू करवाने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2016775


