[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विधानसभा में गूंजा कुंभाराम नहर का मुद्दा, खेतड़ी में तीन माह से पानी का संकट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

विधानसभा में गूंजा कुंभाराम नहर का मुद्दा, खेतड़ी में तीन माह से पानी का संकट

सिर्फ 50% पेयजल मिल रहा, विधायक धर्मपाल गुर्जर ने सरकार को घेराखेतड़ी।

खेतड़ी नगर : खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में गहराते पेयजल संकट को लेकर विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर ने विधानसभा में कुंभाराम नहर परियोजना का मुद्दा मजबूती से उठाया। विधायक ने बताया कि क्षेत्र में पिछले तीन माह से गंभीर जल संकट बना हुआ है और लोगों को जरूरत का केवल 50 प्रतिशत पानी ही मिल पा रहा है।

विधायक गुर्जर ने सदन को अवगत कराया कि खेतड़ी सहित झुंझुनूं जिले के 383 गांवों और 6 कस्बों में चौधरी कुंभाराम लिफ्ट कैनाल के तहत तारानगर स्थित इनटेक पंप हाउस से पेयजल आपूर्ति की जाती है। लेकिन पिछले दो माह से जल संसाधन विभाग द्वारा आवंटित जल उपलब्ध नहीं करवाने से बार-बार संकट की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

उन्होंने बताया कि इन गांवों व कस्बों की दैनिक जल मांग करीब 100 एमएलडी है, जबकि 88 दिनों में 8800 एमएल की जरूरत के मुकाबले मात्र 4452 एमएल जल ही उपलब्ध करवाया गया है, जो मांग का सिर्फ 50 प्रतिशत है।

विधायक ने बताया कि मलसीसर जलाशयों में मात्र 1750 एमएलडी पानी शेष है, जिसमें से लगभग 950 एमएलडी ही पेयजल के उपयोग योग्य है। वर्तमान में कुंभाराम लिफ्ट कैनाल से मलसीसर जलाशयों को दी जाने वाली पेयजल आपूर्ति पूरी तरह बाधित है।

विधायक धर्मपाल गुर्जर ने जल संसाधन विभाग से मांग की कि वर्तमान व आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए तारानगर स्थित इनटेक पंप हाउस से मलसीसर जलाशयों के लिए प्रतिदिन 180 एमएलडी जल उपलब्ध करवाया जाए, ताकि पेयजल आपूर्ति नियमित हो सके और क्षेत्रवासियों को पानी के लिए भटकना न पड़े।

Related Articles