सादुलपुर के बाबा रामदेव मंदिर में महाआरती:पौष शुक्ला दशमी पर हुआ वार्षिक उत्सव मेले का आयोजन
सादुलपुर के बाबा रामदेव मंदिर में महाआरती:पौष शुक्ला दशमी पर हुआ वार्षिक उत्सव मेले का आयोजन
सादुलपुर : सादुलपुर के प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर में बुधवार शाम को रामदेव उपासना के साथ महाआरती का आयोजन किया गया। यह आयोजन हर साल पौष शुक्ला दशमी की शाम को होने वाले बाबा रामदेव के उत्सव मेले के अंतर्गत हुआ। पुजारी बाबूलाल स्वामी और सहयोगी पुजारी पवन स्वामी के साथ रामदेव सैनी तथा मूलचंद पूनियां ने भारी भीड़ के बीच पूजन संपन्न करवाया। शाम 6 बजे मंदिर के विशाल परिसर में इतनी भीड़ थी कि पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही थी।
इस अवसर पर बाबा रामदेव पैदल यात्री सेवा समिति की ओर से विभिन्न व्यवस्थाएं की गईं। भक्तों के सहयोग से हमेशा की तरह प्रसाद भंडारे का भी आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष रतनलाल सिद्धमुखिया के साथ नंदू स्वामी, रामकिशन डाबी, नंदू प्रजापत, मुकेश डाबड़ी वाला, बलवान स्वामी और कमला प्रसाद प्रजापत सहित कई कार्यकर्ता व्यवस्थाओं में जुटे रहे।
उल्लेखनीय है कि लोक देवता बाबा रामदेव के इस मंदिर में वर्ष में तीन मेले लगते हैं, और तीनों ही मेले दो-दो दिवसीय होते हैं। पहले दिन ग्रामीण क्षेत्रों से लोग शाम की आरती में आकर गीत गाते हैं, धोक लगाते हैं और जुड़ले उतारते हैं। जबकि दूसरे दिन शहरी क्षेत्र के लोग पूजा-अर्चना करते हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2016845


