[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर में शहीद के नाम से छेड़छाड़ पर रोष:निष्पक्ष जांच की मांग, आंदोलन की चेतावनी दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर में शहीद के नाम से छेड़छाड़ पर रोष:निष्पक्ष जांच की मांग, आंदोलन की चेतावनी दी

सादुलपुर में शहीद के नाम से छेड़छाड़ पर रोष:निष्पक्ष जांच की मांग, आंदोलन की चेतावनी दी

सादुलपुर : सादुलपुर उपखंड के लम्बोर बड़ी गांव स्थित शहीद हुलीचंद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्य गेट पर शहीद के नाम से छेड़छाड़ के मामले में कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों में रोष है। घटना के तीसरे दिन भी पुलिस और विद्यालय प्रशासन की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं।

शहीद के नाम पर पेंट करने पर आक्रोश

ग्रामीणों का आरोप है कि 25 जनवरी की रात किसी असामाजिक तत्व ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर लगे शहीद के नाम को पेंट से मिटा दिया। इस कृत्य को लेकर गांव में गहरा आक्रोश है।

ग्रामीणों का आरोप-पुलिस ने नहीं की ठोस कार्रवाई

ग्रामीणों का कहना है कि 28 जनवरी 2026 तक पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में कोई ठोस कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। इसके साथ ही, घटना के तीसरे दिन तक भी विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा संज्ञान न लिए जाने पर उनकी भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य ने अपने भाषण में इस घटना का कोई उल्लेख नहीं किया, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य से कहा कि उनका काम पढ़ाना है, राजनीति करना नहीं।

ज्ञापन देकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग

इस संबंध में ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपखंड अधिकारी, राजगढ़ को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ शीघ्र व सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान पनम कुमार, नरेश, आकित, मोली, कनार, महावीर, रामचन्द, करणसिंह, सोमवीर, अनिल, सामबीर, सुनील कुमार, संदीप, राकेश, राजेश, जले सिंह और ओमवीर सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles