सेवा भाव के साथ मनाया गया बसंत पारीक का जन्मदिन, रक्तदान शिविर में उमड़ा उत्साह
सेवा भाव के साथ मनाया गया बसंत पारीक का जन्मदिन, रक्तदान शिविर में उमड़ा उत्साह
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : वार्ड नंबर 10 स्थित श्रीमती गीगी देवी चौखानी बाल निकेतन में सामाजिक कार्यकर्ता बसंत पारीक के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए 82 यूनिट रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में नगर के युवा एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष मनीष चौधरी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी, पार्षद प्रेम गुर्जर, कुलदीप गुर्जर, बाबूलाल शर्मा, रवि मिश्रा, करणपाल सिंह, अनुज एचराचूड़ी से, सतपाल सिंह, संदीप शर्मा, संजय मूंड, शीशराम झुरिया (घोड़ीवारा), प्रह्लाद चेजारा, राहुल जांगिड़ सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
गुरुकृपा हॉस्पिटल की ओर से डॉ. असलम, डॉ. सुरेंद्र एवं संजय तिवारी ने चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं, जबकि दिशा ग्रुप के अमित सहित सभी सदस्यों का सेवा कार्य सराहनीय रहा। रक्तदाताओं की सुविधा एवं स्वास्थ्य जांच की समुचित व्यवस्था की गई। आयोजकों ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता बसंत पारीक के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया। दिशा ग्रुप के सदस्यों ने समर्पित भाव से सेवा करते हुए आयोजन को सफल बनाया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2016948

