MNJY के सफल क्रियान्वयन को लेकर CMHO ने बीसीएमओ सहित अधिकारियों की बुलाई समीक्षा बैठक
MNJY के सफल क्रियान्वयन को लेकर CMHO ने बीसीएमओ सहित अधिकारियों की बुलाई समीक्षा बैठक
झुंझुनूं : मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के सफल क्रियान्वयन के बुधवार को सीएमएचओ सभागार में बीसीएमओ सहित विभिन्न अधिकारियों की बैठक बुलाई गई। बैठक में सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने सभी बीसीएमओ से उनके संस्थानों का आगामी वर्ष का प्लान और उसके अनुसार जांच में जरूरी आवश्यक सामग्री उपकरण की मांग की। वर्तमान में जांचों के लोड के अनुरूप मांग नहीं करने पर सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने कई ब्लॉक के अधिकारियों से नाराजगी जताते हुए इस योजना के क्रियान्वयन के प्रॉपर होमवर्क कर डिमांड करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि जब वर्तमान लोड के अनुरूप जांच के लिए उपकरण और अन्य सामग्री की मांग ही नहीं करोगे तो योजना का क्रियान्वयन सफल कैसे होगा। उन्होंने बीसीएमओ से कहा कि आमजन के सेहत उसको दिए अधिकार से जुड़ी योजना है इसको गम्भीरता से लेते हुए तत्काल प्लान बनाकर प्रस्तुत करें। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने मेड़लीपर पोर्टल पर अब भी कई अधिकारियों उदासीनता पर नाराजगी जाहिर कर इसे माननीय न्यायालय का आदेश मानते हुए पालना करने को कहा। बैठक में लाडो योजना में पेंडेंसी वाली संस्थाओं को तत्काल पेंडेंसी दूर करने के निर्देश दिए।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने एनसीडी कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए बकाया आभा आईडी बनाने, हाइपर टेंशन शुगर की स्क्रीनिंग बढ़ाने, सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग बढ़ाने, रैफरल और उनकी लाइन लिस्ट पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएमएचओ डॉ अरुण अग्रवाल ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत इस साल के लिए चयनित संस्थाओं को निर्धारित मापदंड के अनुसार तैयार कर मूल्यांकन करवाने के निर्देश दिए। बैठक में सभी बीसीएमओ एवं ब्लॉक स्तरीय स्टॉफ मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2016948

