मलसीसर ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर डिप्टी सीएमएचओ डॉ सर्वा ने सुधार के दिए निर्देश
मलसीसर ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर डिप्टी सीएमएचओ डॉ सर्वा ने सुधार के दिए निर्देश
मलसीसर : डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने मलसीसर ब्लॉक की बैठक लेकर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। बैठक में ब्लॉक में शीत लहर एवं मौसमी बीमारियो से निटपने के लिए निदेशालय के दिए गए निर्देशो की पालना करने के निर्देश दिए। बैठक में एनसीडी कार्यक्रम के तहत गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। सभी नागरिकों की आभा आईडी बनाने और आभा आईडी से ही ओपीडी पर्ची काटने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने उप जिला अस्पताल मलसीसर और सीएचसी बिसाऊ जैसे बड़े संस्थानों में मा योजना के पीकेज बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में उपलब्धता की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि किसी भी मरीज को कोई भी दवा बाजार से खरीदने के लिए ना कहे यदि आपके पास नहीं है तो स्थानीय बाजार से खरीदकर उपलब्ध करवाना संस्थान का दायित्व है। बैठक में उप जिला अस्पताल पीएमओ डॉ सतवीर बीपीओ राकेश गोरा सहित ब्लॉक स्तरीय स्टॉफ मौजूद था।
डिप्टी सीएमएचओ ने खारिया एचडब्ल्यूसी का किया निरीक्षण
डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने मंगलवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर खारिया का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ओपीडी रजिस्टर चैक कर मरीजों को दी जा रही सेवाओं के रिकॉर्ड का अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल में मौजूद मरीजों से फीडबैक लिया और व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश। डॉ सर्वा ने अस्पताल में आए मरीज को देख कर परामर्श दिया। प्रभारी को प्रोटोकॉल के अनुसार उपचार और फॉलोअप करने के निर्देश दिए। उन्होंने नए बीपी शुगर के मरीजों की स्क्रीनिंग बढ़ाने और पुराने को लगातार फोलोअप कर उपचार निरंतर रखने के लिए निर्देश दिए।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2016948

