झुंझुनूं में सब्जी मंडी से हटाया अतिक्रमण:परिषद ने दी चेतावनी- सीमा लांघी तो सामान जब्त होगा, जुर्माना भी लगेगा
झुंझुनूं में सब्जी मंडी से हटाया अतिक्रमण:परिषद ने दी चेतावनी- सीमा लांघी तो सामान जब्त होगा, जुर्माना भी लगेगा
झुंझुनूं : झुंझुनूं में नगर परिष की ओर से बाजार और नेहरू मार्केट बीच स्थित सब्जी मंडी से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान टीम ने सड़क पर अवैध तरीके से रेखे सामान और ठेलों को भी हटवाया। कार्रवाई के दौरान नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचलिया ने बताया कि बाजार में व्यापारियों को भी चेताया गया है कि वे तय सीमा में ही सामान रखे। दोबारा शिकायत मिलने पर जुर्माना वसूला जाएगा।
आयुक्त बोले-लगातार शिकायतें मिल रही थी
नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचलिया ने बताया कि नेहरू मार्केट और सब्जी मंडी क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर कई फीट तक सामान फैलाकर रखने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इससे पहले भी परिषद की टीम ने कई बार मौखिक रूप से दुकानदारों और ठेले वालों को समझाइश दी थी। कुछ दिन व्यवस्था ठीक रहने के बाद हालात सही हो गए थे। लेकिन, दोबारा परिषद की ओर से कार्रवाई गई।
टीम बुधवार सुबह जब नेहरू मार्केट पहुंची तो सड़क के बीच अवैध काउंटर और डिस्प्ले बोर्ड पड़े थे, जिन्हें हटाया गया। इसके साथ ही बीच सड़क पर खड़े ठेलों को भी हाया गया। दुकानों के बाहर लगे अस्थाई टीन-शेड और तिरपाल को हटाने के निर्देश दिए।
राहगीरों को हो रही थी परेशानी
नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण के कारण पैदल चलने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही थी। कार्रवाई के दौरान मौजूद टीम ने दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि वे अपनी निर्धारित सीमा के भीतर ही व्यापार करें। अब शहर के मुख्य बाजारों में नगर परिषद की टीम नियमित गश्त करेगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना वसूला जाएगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2016968


