[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में शीतलहर से फसलों को नुकसान:किसान यूनियन ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, जल्द गिरदावरी की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में शीतलहर से फसलों को नुकसान:किसान यूनियन ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, जल्द गिरदावरी की मांग

चिड़ावा में शीतलहर से फसलों को नुकसान:किसान यूनियन ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, जल्द गिरदावरी की मांग

चिड़ावा : चिड़ावा क्षेत्र में पड़ रही भीषण शीतलहर, पाले और हाल ही में हुई ओलावृष्टि ने रबी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। किसानों की इस ज्वलंत समस्या को लेकर अखिल भारतीय प्रगतिशील किसान यूनियन ने बुधवार को चिड़ावा तहसीलदार रामकुमार पूनिया को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

किसानों का दावा-60 से 80 फीसदी तक नुकसान

यूनियन के अध्यक्ष चौधरी रंगलाल सिंह लमोरिया के नेतृत्व में सौंपे गए। इस ज्ञापन में बताया गया कि रबी सीजन 2025-2026 की फसलें, जिनमें सरसों, तारामीरा, मेथी, जौ, गेहूं, चना और सब्जियाँ शामिल हैं, पाले और शीतलहर से बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। किसानों का दावा है कि क्षेत्र में फसलों का नुकसान 60 से 80 प्रतिशत तक पहुँच गया है।

ज्ञापन में बताया कि पाले की मार से फसलें पूरी तरह ‘जल’ चुकी हैं, जिससे किसानों की सालभर की मेहनत बर्बाद हो गई है। किसानों ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि यदि सरकार ने समय रहते ध्यान नहीं दिया, तो क्षेत्र का अन्नदाता आर्थिक रूप से टूट जाएगा।

विशेष गिरदावरी की मांग

संगठन ने राज्य सरकार से तत्काल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष गिरदावरी (फसल निरीक्षण) के आदेश देने की मांग की है। इसके साथ ही, नुकसान का सटीक आकलन कर पीड़ित किसानों को जल्द से जल्द उचित आर्थिक मुआवजा प्रदान करने और इस प्रक्रिया में तेजी लाने की अपील की गई है, ताकि कर्ज में डूबे किसानों को समय पर राहत मिल सके।

ये रहे मौजूद

ज्ञापन सौंपते समय बालकिशन कटेवा, मनोज नेहरा, महेंद्र काजला, राजपाल लमोरिया, सज्जन लमोरिया और बिजेन्द्र नूनिया सहित कई अन्य किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे। तहसीलदार रामकुमार पूनिया ने किसानों की समस्याओं को सुना और ज्ञापन को उचित माध्यम से सरकार तक पहुँचाने का आश्वासन दिया।

Related Articles