[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कोटड़ी धायलान में इंसानियत शर्मसार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

कोटड़ी धायलान में इंसानियत शर्मसार

खेत में मिला 7–8 माह का भ्रूण, कुत्ते आधा हिस्सा नोच चुके थे

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

रींगस : सीकर जिले के रींगस उपखंड क्षेत्र के कोटड़ी धायलान गांव में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। गांव के पंचायत भवन के सामने स्थित खेत में एक मानव भ्रूण मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुत्ते भ्रूण का आधा हिस्सा नोच चुके थे, जिसे देख ग्रामीण सन्न रह गए।

प्रथम दृष्टया भ्रूण की आयु 7 से 8 माह बताई जा रही है, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया है। घटना की सूचना एडवोकेट कैलाशचंद धायल ने तत्काल रींगस पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर राजकीय उप जिला अस्पताल, रींगस भिजवाया, जहां आवश्यक चिकित्सकीय प्रक्रिया पूरी की गई।

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि भ्रूण को यहां किसने और किन हालात में फेंका। आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी व स्थानीय संपर्कों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। सवाल यह है कि बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ के नारों के बीच ऐसे जघन्य कृत्य कब थमेंगे? क्या यह अवैध गर्भपात का मामला है या किसी बड़े अपराध की कड़ी? फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, वहीं घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।

Related Articles