कर्तव्य निभाते हुए बुझ गया एक सच्चा सिपाही
नवलगढ़ में कांस्टेबल सुरेश सैनी को पुलिस सम्मान के साथ अंतिम विदाई, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ ट्रैफिक पुलिस में तैनात कांस्टेबल सुरेश कुमार सैनी को रविवार दोपहर उनके पैतृक गांव मिश्रावाली ढाणी चैलासी में पुलिस सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
शनिवार सुबह ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल सुरेश सैनी को अचानक ब्रेन हेमरेज हो गया, जिससे वे मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। साथी कांस्टेबल प्रकाश सिंह शेखावत व अन्य लोगों ने उन्हें तुरंत नवलगढ़ के निजी अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उन्हें सीकर और बाद में जयपुर के एसएमएस अस्पताल रैफर किया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार सुबह 3.26 बजे उनका निधन हो गया।

रविवार दोपहर को हुए अंतिम संस्कार में पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा, भाजपा नेता मनोहर सिंह जाखल, भाजपा नेता रवि सैनी, नगरपालिका चेयरमैन राजकुमार सैनी, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष गौतम खंडेलवाल, पुलिस उप अधीक्षक हरिसिंह, जिला ट्रैफिक इंचार्ज सीआई राधेश्याम सांखला, नवलगढ़ थानाधिकारी सीआई अजय सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी व आमजन शामिल हुए। पुलिस टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर दिवंगत जवान को अंतिम सलामी दी।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
कांस्टेबल सुरेश सैनी की पार्थिव देह घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी और बेटी के बेहोश होने का दृश्य देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। सुरेश सैनी परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनके परिवार में पत्नी, दो पुत्रियां और एक पुत्र हैं। एक पुत्री विवाहित है, जबकि एक पुत्री और पुत्र अभी पढ़ाई कर रहे हैं। उनके असामयिक निधन से परिवार के सामने आजीविका का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।


देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2011912


