शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग:बुजुर्ग ने बाहर निकलकर बचाई जान, घरेलू सामान के साथ 20 हजार रुपए जले
शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग:बुजुर्ग ने बाहर निकलकर बचाई जान, घरेलू सामान के साथ 20 हजार रुपए जले
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर शहर के वार्ड नंबर 15 स्थित मीणा मोहल्ले में शनिवार देर रात एक मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे में बीपीएल श्रेणी के परिवार का सब कुछ जलकर खाक हो गया, जिसमें ई-रिक्शा खरीदने के लिए जुटाए गए 20 हजार रुपए नकद भी शामिल थे। आग लगने के दौरान घर में सो रहे बुजुर्ग रामगोपाल ने धुएं से दम घुटने पर भागकर अपनी जान बचाई।

कमरा धुएं और लपटों से भर गया
पीड़ित रामगोपाल पुत्र स्व. मालाराम बलाई ने बताया कि वह शनिवार रात करीब 1 बजे कमरे में सो रहा था। अचानक आग लगने से पूरा कमरा धुएं और लपटों से घिर गया। दम घुटने के कारण जब उनकी नींद खुली, तो उन्होंने तुरंत बाहर भागकर अपनी जान बचाई। रामगोपाल के परिवार में उनके अलावा उनका बेटा कालूराम है, जो रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है। घटना के समय कालूराम दूसरे कमरे में सो रहा था। परिवार की एक बेटी की शादी हो चुकी है। यह परिवार निर्धन है और बीपीएल सूची में चयनित है।
ई रिक्शा के लिए जमा किए थे 20 हजार रुपए
बेटे के लिए नया रिक्शा खरीदने के उद्देश्य से घर में रखे 20 हजार रुपए जल गए। इसके अतिरिक्त, घर में रखा अनाज का ड्रम, पानी की मोटर, पंखा, चारपाइयां, रजाई और अन्य तमाम घरेलू सामान भी जलकर राख हो गए। पार्षद जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित रामगोपाल ने पुलिस को घटना की रिपोर्ट दी है और प्रशासन से आर्थिक मदद तथा मुआवजे की मांग की है, ताकि वे अपने घर को दोबारा बसा सकें और रोजी-रोटी का संकट दूर हो सके।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2011365


