सांसद राहुल कस्वां का आरोप, जाति-धर्म पर कट रहे वोट:SIR में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हुआ उल्लंघन, पहले से भरे फॉर्म भेजे
सांसद राहुल कस्वां का आरोप, जाति-धर्म पर कट रहे वोट:SIR में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हुआ उल्लंघन, पहले से भरे फॉर्म भेजे
चूरू : चूरू कलेक्ट्रेट परिसर में जनसुनवाई के दौरान सांसद राहुल कस्वां ने एसआईआर (स्पेशल समरी रिवीजन) प्रक्रिया को लेकर प्रशासन और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) और बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को पहले से भरे हुए फॉर्म-7 भेजे गए, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया का उल्लंघन है।
सांसद कस्वां ने आरोप लगाया कि आसलू गांव में 40 ऐसे मतदाताओं के नाम सूची से काट दिए गए, जो गांव में ही रहते हैं। उन्होंने कहा कि एसआईआर को लेकर जनता के मन में जो आशंका थी, वह अब सामने आ गई है।
कस्वां ने बताया कि प्रत्येक तहसील में 6 से 7 हजार फॉर्म-7 बीएलए और बीएलओ के पास पहुंचना चिंताजनक है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि चुनावी प्रक्रिया को इसी तरह कमजोर किया गया, तो देश में अराजकता का माहौल बन सकता है।
सांसद ने आरोप लगाया कि सरकार जाति और धर्म के आधार पर मतदाता सूची से नाम काटने का काम कर रही है। उन्होंने इसे सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग बताया। इस संबंध में सांसद ने जिला कलेक्टर से बात की है, जिन्होंने री-वेरिफिकेशन के बाद ही आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कस्वां ने चेतावनी दी कि यदि सरकार या उसके प्रतिनिधि बीएलए-बीएलओ पर दबाव डालकर नाम कटवाने की राजनीति करेंगे, तो कांग्रेस कार्यकर्ता एक-एक नाम की जांच करेंगे और किसी भी गलत नाम कटौती का पुरजोर विरोध करेंगे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2011348

