[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फास्ट पेज एपीके साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, मुकुंदगढ़ पुलिस ने 3 फ्रॉडर दबोचे, 8.86 करोड़ की ठगी का खुलासा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मुकुंदगढ़राजस्थानराज्य

फास्ट पेज एपीके साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, मुकुंदगढ़ पुलिस ने 3 फ्रॉडर दबोचे, 8.86 करोड़ की ठगी का खुलासा

फास्ट पेज एपीके साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, मुकुंदगढ़ पुलिस ने 3 फ्रॉडर दबोचे, 8.86 करोड़ की ठगी का खुलासा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

मुकुंदगढ़ : साइबर अपराध के खिलाफ झुंझुनूं जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कस्बा मुकुंदगढ़ में फास्ट पेज नाम की एपीके फाइल के जरिए आमजन से साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस थाना मुकुंदगढ़ की टीम ने इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर फर्जी अकाउंट व पेज बनाकर लोगों को फास्ट पेज एपीके फाइल इंस्टॉल करवाते थे और इसके माध्यम से ठगी को अंजाम देते थे। आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाइल फोन, 4 एटीएम कार्ड तथा एक स्कॉर्पियो एन गाड़ी जब्त की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज हैं, जिनमें कुल ठगी राशि 8 करोड़ 86 लाख 85 हजार 885 रुपये बताई गई है। मामले में संगठित अपराध सहित साइबर अपराध की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत आरपीएस के मार्गदर्शन तथा वृताधिकारी नवलगढ़ महावीर सिंह आरपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी ताराचंद यादव के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी अनजान एपीके फाइल को इंस्टॉल न करें और साइबर ठगी से सतर्क रहें।

Related Articles