जेजेटी यूनिवर्सिटी में ऑल इंडिया “रिदम ऑफ़ यूथ–2026” 9 से 11 फरवरी तक होगा प्रतिभाओं का महासंगम
आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकान्त बंका
झुंझुनूं : जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़े वाला विश्वविद्यालय विद्या नगरी (जेजेटी यूनिवर्सिटी) द्वारा ऑल इंडिया स्तर के सांस्कृतिक महोत्सव “रिदम ऑफ़ यूथ–2026” का आयोजन 9 फरवरी से 11 फरवरी तक किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिदिन प्रातः 10 बजे होगा।
विश्वविद्यालय की प्रेसिडेंट डॉ. मधु गुप्ता एवं रजिस्ट्रार डॉ. अजीत कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। इनमें सांस्कृतिक समिति, पंजीकरण समिति, कलाकारों के आवास की व्यवस्था समिति, फूड समिति एवं स्वागत समिति शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ₹2 लाख तक के आकर्षक पुरस्कार एवं ट्रॉफियां प्रदान की जाएंगी। महोत्सव के अंतर्गत कई विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जिनमें-इंडियन सोलो सिंगिंग, इंडियन एवं वेस्टर्न सोलो व ग्रुप डांस, हिंदी एवं अंग्रेज़ी वाद-विवाद व पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता शामिल हैं। कार्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं।
मुख्य वित्त अधिकारी डॉ. अमन गुप्ता ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार ₹11,000, द्वितीय पुरस्कार ₹5,100 व तृतीय पुरस्कार ₹3,100 नगद राशि के रूप में प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
महोत्सव का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस प्रतियोगिता में केवल विश्वविद्यालय एवं कॉलेज स्तर के विद्यार्थी ही भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी विश्वविद्यालय से संपर्क कर सकते हैं अथवा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। अंतिम पंजीकरण तिथि 4 फरवरी निर्धारित की गई है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2010378

