सिंघाना में ग्राम उत्थान शिविर:किसानों को फसल बीमा, पशु बीमा योजना की मिली जानकारी
सिंघाना में ग्राम उत्थान शिविर:किसानों को फसल बीमा, पशु बीमा योजना की मिली जानकारी
सिंघाना : सिंघाना कस्बे के नगरपालिका परिसर में शनिवार को प्रशासन ने ग्राम उत्थान शिविर का आयोजन किया। विकास अधिकारी अशोक कुमार ने शिविर की अध्यक्षता की। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को किसान हितैषी और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराना था। इसमें आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
अतिरिक्त विकास अधिकारी बिशंभर जांगिड़ ने बताया कि जागरूकता के अभाव में कई लोग सरकारी योजनाओं का फायदा नहीं ले पाते हैं। इन शिविरों के माध्यम से नरेगा कर्मियों और किसानों को नवीन नरेगा कानून, जी-राम-जी योजना, फसल बीमा योजना, पशु बीमा योजना और तारबंदी योजना सहित कृषि से जुड़ी अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
जांगिड़ ने लोगों से सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक होकर उनका फायदा उठाने का आग्रह किया। इस अवसर पर कृष्ण मुरारी जांगिड़, विजय सैनी, मनोज सैनी, विकास मीणा, प्रताप सिंह, रेणु बाई, ज्योति, दिनेश देवी, श्याम सुंदर मीणा, सत्यवीर सिंह, गणेश कुमावत सहित कई अन्य अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19




Total views : 2010404

