कारोबारी से रोहित गोदारा के नाम पर मांगी फिरौती:इंटरनेशनल नंबर से कॉल कर 2 करोड़ रुपए की मांग; बोला- पैसे नहीं मिले तो परिवार को जान से मार देंगे
कारोबारी से रोहित गोदारा के नाम पर मांगी फिरौती:इंटरनेशनल नंबर से कॉल कर 2 करोड़ रुपए की मांग; बोला- पैसे नहीं मिले तो परिवार को जान से मार देंगे
नीमकाथाना : नीमकाथाना में एक खनन कारोबारी से रोहित गोदारा के नाम पर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। कारोबारी दिनेश अग्रवाल को इंटरनेशनल नंबर से वॉइस मैसेज कर फिरौती मांगी गई। पैसे नहीं देने पर परिवार को मारने की धमकी दी है। दिनेश अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
कोतवाली सीआई बिजेंद्र सिंह ने बताया- शहर के खनन कारोबारी दिनेश अग्रवाल को बुधवार शाम 5 बजे व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज आया। 30 सेकेंड के इस मैसेज में रोहित गोदारा गैंग के राहुल रनाउ के नाम से 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है।
ये आया वॉइस मैसेज
मैं राहुल रनाउ बोल रहा हूं, 2 करोड़ रुपए दे दो.. नही तो मैं आपको और आपके पूरे परिवार को जान से मार दूंगा… इसके आगे फिर 2 करोड़ रुपए देने की मांग रखी।
सीआई बिजेंद्र सिंह ने बताया कि कारोबारी की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। फिलहाल ये वॉइस मैसेज कहा से आया है और किसने किया है उन नंबरों की जांच की जा रही है।
पिछले 22 दिनों में दूसरे कारोबारी को मिली धमकी
बता दें कि इससे पहले 30 दिसंबर को खनन कारोबारी त्रिलोक चंद दीवान को इसी गैंग ने 5 करोड़ रुपए की फिरौती की डिमांड की थी। इंटरनेशनल नंबर से त्रिलोकचंद दीवान के व्हाट्सएप पर दो से तीन बार कॉल आए लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। उसके बाद धमकी भरा वॉइस मैसेज आया और फिर उसने 5 करोड़ रुपए की डिमांड की गई।
पुलिस को सूचना मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू कर दी गई। अब 24 घंटे खनन कारोबारी त्रिलोक चंद दीवान के साथ एक पुलिस का गार्ड सुरक्षा में तैनात रहता है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009281


