गोठड़ा के पास स्टेट हाईवे पर तीन गाड़ियों की हुई भिड़ंत, बारात में जारी गाड़ी को टक्कर लगने से सात महिला सहित नो जने घायल, दो को झुंझुनूं किया रैफर
गोठड़ा के पास स्टेट हाईवे पर तीन गाड़ियों की हुई भिड़ंत, बारात में जारी गाड़ी को टक्कर लगने से सात महिला सहित नो जने घायल, दो को झुंझुनूं किया रैफर
खेतड़ी नगर : खेतड़ी-सिंघाना नेशनल हाईवे पर मोदी फैक्ट्री के पास शुक्रवार दोपहर को तीन गाड़ियों की भिड़ंत हो गई। बबाई से झज्जर जा रही बारात की गाड़ी आर्टिगा के टक्कर लगने से नौ जने घायल हो गए, जिनमें दो जनों की हालत गंभीर होने पर झुंझुनूं रैफर किया गया है। स्कार्पियो ड्राइवर दयाल का नांगल निवासी अमित कुमार यादव ने बताया कि वह सिंघाना से अपने गांव जा रहा था। इस दौरान सिंघाना के पास से एक थार गाड़ी उसके पिछे लग गई। गाड़ी का पिछा करते हुए देखकर वह खेतड़ी की ओर जा रहा था। गोठड़ा से निकलने के बाद मोती फैक्ट्री के पास थार गाड़ी के ड्राइवर ने स्कार्पियो को टक्कर मार दी। स्कार्पियो के टक्कर लगने के बाद अनियंत्रित होकर सामने से आ रही अर्टिगा गाड़ी से टकरा गई।

अर्टिगा गाड़ी में सवार सभी लोग बबाई से झज्झर बारात में जा रहे थे। बबाई निवासी तेजस पुत्र भानाराम सैनी ने बताया कि उसकी बारात झज्झर जा रही थी, उसने बताया कि उसकी गाड़ी के आगे अर्टिगा गाड़ी में महिलाएं जा रही थी। पीछे से आए तो देख कि स्कॉर्पियो गाड़ी एवं अर्टिगा गाड़ी की भयानक भिड़ंत होने से सभी घायल हो गए। इस दौरान आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा हादसे में घायलों को उपचार के लिए गोठड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया।

डॉ महेंद्र सैनी ने बताया कि हादसे में घायल आशा (28) पत्नी रविकुमार, सोनिया पत्नी रतनलाल, निशा पुत्री कुलदीप, मदनलाल पुत्र सबसिंह, नेहा पुत्री महावीर, शारदा पत्नी रामसिंह, अमित, पायल, अनिल पुत्र रामसिंह को लाया गया था, जिनका प्राथमिक उपचार किया गया। इस दौरान आशा व सोनिया की हालत गंभीर होने पर झुंझुनूं रैफर किया गया है। अन्य को खेतड़ी उपजिला अस्पताल रैफर किया।

घटना की सूचना पर खेतड़ी उपखंड अधिकारी सुनील कुमार, खेतड़ी नगर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का मौका मुआयना कर आवश्यक जानकारी जुटाई। हादसे में क्षतिग्रस्त दो गाड़ियों को ग्रामीणों की मदद से सड़क किनारे से हटाकर यातायात को सुचारू रूप से चालू करवाया गया। हादसे के बाद थार गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया, जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009274


